
यह एक प्रश्न है जिसका जवाब लाखों लोग जानना चाहते हैं कि आखिर होठ फटते क्यों हैं? होठ फटना एक बहुत दर्ददेह प्रक्रिया है और कई बार होठों पर पड़ी दरारों में से खून भी निकलता है। इसके पीछे अनेक कारण हो सकते हैं। इन कारणों को ध्यान में रखने से आपके होठों के फटने की परेशानी को दूर किया जा सकता है।
•होठों को बार बार थूक से गीला करना। थूक होठों पर जमी हुई चिकनाहट को खत्म करके होठों को सुखा देती है जो होठ फटने का एक बहुत बड़ा कारण है।
•गरम हवा भी होठों सुखा देती है इसलिए गरम हवा या धूप में बाहर निकलना नज़रअंदाज़ करें।
•लोगों में शराब पीने की आदत होना भी होठ सूखने का बहुत बड़ा कारण है।
अब करें फटें होंठ का घरेलु उपचार
•दिन में कम से कम दो बार ग्लिसरीन होठों पर लगाए।
•नहाने से पहले मूंगफली के तेल की दो बून्द हथेली पर लेकर होठों की मालिश करें। होठों के लिए यह लाभप्रद होगा।
•सोने से पहले सरसो का तेल नाभि पर लगाने से होंठ नहीं फटते।
•देसी घी में एक चुटकी नमक मिला कर होठों पर मालिश करें और नाभि पर लगाए , इससे होंठ नहीं फटते।
•होंठों पर शहद लगाने से भी फटे होठों की परेशानी दूर की जा सकती है।