
नकसीर फटना :
गर्मियों में हम अक्सर देखते हैं की लोगों की नकसीर फट जाती हैं और नाक से खून बहना शुरू हो जाता हैं | इस समस्या को नकसीर ने नाम से भी जाना जाता है |
कैसे करें इसका इलाज़ घर पर :
• गीला तौलिया अपने सर पर रखने से भी नकसीर में लाभ मिलता है।
• आम की गुठली के रस को सूंघने से भी नकसीर में लाभ मिलता है।
• अनार के सूखे पत्तों का चूरा बनाकर सूंघने से भी नाक से रक्त का बहना काफी हद तक रुक सकता है|
• थोडा सा कपूर, धनिये के पत्तों के रस में मिला दें और इस मिश्रण को नाक में डालें। इस मिश्रण को नाक में डालने से नाक से खून बहना जल्दी बंद हो जाता है।
• पानी अधिक मात्रा में पीने से भी इससे राहत मिलती है |