क्या माइग्रेन का दर्द है आपकी परेशानी
माइग्रेन की समस्या इन दिनों लोगो में आम तौर पर सुनने को मिलती है | यह किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है | अचानक ही सिर के आधे हिस्से में जोरदार दर्द शुरू हो जाता है | जो लगातार कई घंटों तक बना रहता है | इसका दर्द काफी तकलीफ देह हो सकता है और यह कभी कभी जान लेवा भी हो सकता है | माइग्रेन की परेशानी मानसिक तनाव , लम्बे समय तक आँखे टिका कर काम करने से दिमाग में रसायनों के असंतुलन या बदलते मौसम की वजह से हो सकती है |
क्या हैं माइग्रेन के लक्षण जानिये…
आधे सिर में अचानक से तेज़ दर्द शुरू हो जाता है और अपने आप ठीक भी हो जाता है |
मानसिक तनाव , बेचैनी और उल्टी होना |
फ़ोनोंफोबिया यानी आवाज़ के प्रति संवेदनशीलता महसूस होना |
घरेलु तरीकों से पाएं माइग्रेन से निजाद
सिर की मालिश :- सिर की मालिश किसी भी दवा से ज्यादा और जल्दी असर करती है | माइग्रेन का दर्द होने पर सिर , गर्दन और कंधो पर हलके हाथों से मालिश करें | ध्यान रहे तेज़ खुशबूदार तेल मालिश के लिए ना इस्तेमाल करें |
निम्बू के छिलके का लेप :- निम्बू के छिलके को पीसकर इसका लेप तैयार कर लें | इस लेप को माथे पर लगायें | दर्द से तुरंत राहत मिलेगी |
गर्म या ठन्डे पानी से मसाज करें :- इस दर्द में कुछ लोगों को गर्म तो कुछ को ठन्डे पानी से मसाज करके आराम मिलता है | एक तौलिये को गर्म पानी से भिगो कर प्रभावित जगह पर टकोर करें | इसी तरह से जिन्हें ठन्डे पानी से आराम मिलता ही वे तौलिये में बर्फ के टुकड़े डाल कर टकोरे करें |
धीरे धीरे साँस लें :- धीरे धीरे और लम्बी साँस लेने की कोशिश करें | धीमी गति से साँस लेने से आपको दर्द का अनुभव कम होगा और दर्द की बचैनी से राहत मिलेगी |
अरोमा थेरेपी का इस्तेमाल करें :- इस असहनीय दर्द से निजाद पाने के लिए अब अरोमा थेरेपी का इस्तेमाल बहुत बढ़ गया है | लोग इस थेरेपी को पसंद भी कर रहे हैं | इस थेरेपी में हर्बल तेलों को हवा में फैला दिया जाता है और भाप के द्वारा चेहरे पर डाला जाता है | इससे माइग्रेन के दर्द में काफी हद तक राहत मिलती है |
मधुर और हल्का संगीत सुनें :- कुछ लोग संगीत सुन कर फ्रेश महसूस करने लगते हैं | माइग्रेन के दर्द में मधुर और हल्का संगीत सुनने से बहुत फायदा होता है | अपना पसंदीदा संगीत सुनने से सिर दर्द ठीक होगा और आपको राहत मिलेगी |
टेंशन से दूर रहिये :- नींद पूरी ना लेना , काम का प्रैशर और तनाव की वजह से माइग्रेन होता है |इससे बचने के लिए आपको अपने खाने पीने का ख्याल रखना चाहिए और अपने लाइफस्टाइल को बदल देना चाहिए |भागदौड़ और टेंशन से दूर रहने की कोशिश करनी चाहिए | मक्खन में मिश्री दाल कर खाने से माइग्रेन में राहत मिलती है |