
सूप पीने के हैं अनेक फायदे आइये जाने ..!!!
वेज सूप बनेगा और भी न्यूट्रीशस
सूप में मौजूद पोषण
विटामिन – ढेर सारी सब्ज़ियों के इस्तेमाल की वजह से सूप में काफी विटामिन होते हैं। वेजिटेबल सूप में विटामिन ई, विटामिन बी6 और विटामिन ए सबसे अधिक पाया जाता है। गाजर, ब्रॉक्ली और पालक इन विटामिनों के मुख्य स्रोत होते हैं |
एंटीऑक्सीडेंट्स – एंटीऑक्सीडेंट्स की अधिक मात्रा पाने के लिए सारे रंग की सब्ज़ियों को अपने खाने में शामिल करें। हर रंग में अलग-अलग तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। ये शरीर को उन फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं, जो शरीर के ऊतकों को खराब करते हैं।
सूप पीने के फायदे-
कमजोरी करे दूर – शरीर में कमजोरी महसूस होने पर सूप का सेवन करना बहुत लाभदायक होता है। यह कमजोरी तो दूर करता ही है, साथ ही प्रतिरक्षा तंत्र को भी और अधिक मजबूत करने में मदद करता है। यह बुखार, शारीरिक दर्द, सर्दी-जुकाम जैसी परेशानियों से लड़ने में मदद भी करता है। इसके अलावा तबियत खराब होने पर सूप के सेवन से किसी प्रकार की कोई परेशानी भी नहीं होती।
सर्दी जुकाम – सर्दी व ठंड से बचने के लिए गर्मागर्म सूप बेहद कारगर उपाय है। इसके अलावा जुकाम होने या गला खराब होने की स्थिति में भी कालीमिर्च मिला हुआ सूप पीने से बहुत जल्दी आराम होता है।
भूख बढ़ना – अगर आपको भूख नहीं लगती या कम लगती है, तो सूप पीना बहुत अच्छा विकल्प है। क्योंकि इसे लेने के बाद धीरे-धीरे भूख खुलने लगती है और भोजन के प्रति आपकी रूचि भी बढ़ती है।