कैसे करें एसिडिटी तथा हाइपर एसिडिटी का तुरंत इलाज ?

क्या आप जानते हैं, एसिडिटी की दवा से हो सकती हैं आपकी किडनी खराब। जब हम खाना खाते हैं तो इस को पचाने के लिए शरीर में एसिड बनता हैं। जिस की मदद से यह भोजन आसानी से पांच जाता हैं। यह ज़रूरी भी हैं। मगर कभी कभी यह एसिड इतना ज़्यादा मात्रा में बनता हैं के इसकी वजह से सर दर्द, सीने में जलन और पेट में अलसर और अलसर के बाद कैंसर तक होने की सम्भावना हो जाती हैं।

इसलिए आज हम आपको एक ऐसे उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि भयंकर से भयंकर एसिडिटी का चुटकी बजाते आसान सा उपचार करने में सक्षम है। यह इलाज आपकी सोच से कई गुना ज़्यादा कारगार हैं।यह हर रसोई की शान हैं। हर नमकीन पकवान इसके बिना अधूरा हैं। यह हैं आपकी रसोई में मौजूद जीरा। जी हाँ जीरा।

कैसे करे जीरे का सेवन:-

  • जब भी आपको एसिडिटी हो जाए कितने भी भयंकर से भयंकर एसिडिटी हो आपको बस जीरा कच्चा ही चबा चबा कर खाना हैं।
  • एसिडिटी के हिसाब से आधे से एक चम्मच (ढाई से पांच ग्राम) जीरा खाए।
  • इसके 10 मिनट बाद गुनगुना पानी पी ले।
  • आप देखेंगे के आपकी समस्या ऐसे गायब हो गयी जैसे गधे के सर से सींग।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।