
किडनी के रोगी चाहे उनका डायलासिस चल रहा हो अथवा अभी शुरू होने वाला हो। चाहे उनका क्रिएटिनिन या यूरिया कितना भी बढ़ा हो तथा यदि डॉक्टर्स ने भी उनको किडनी ट्रांसप्लांट के लिए बोल दिया हो। ऐसे रोगियों के लिए आज हम एक ऐसे उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जो उनको इस प्राणघातक रोग से छुटकारा दिला सकता हैं।
चलिए जानते हैं इस उपाय के बारे में !
आवश्यक सामग्री:-
- पीपल की छाल – 10 ग्राम
- नीम की छाल – 10 ग्राम
बनाने की विधि:-
- नीम की छाल तथा पीपल की छाल को 3 गिलास पानी में डालकर आधा रहने तक उबाल लें
- इससे एक काढ़ा बन कर तैयार हो जाएगा।
सेवन की विधि:-
- इस काढ़े का सेवन दिन में 3 से 4 भाग में बाँट कर करें।
- इसके मात्र 7 दिनों तक सेवन से क्रिएटिनिन का स्तर व्यवस्थित या प्रयाप्त लेवल तक आ सकता है।