
गठिया का दर्द(arthritis) एक बहुत ही कष्टदायक रोग है। यह रोगी को चल-फिर पाने में भी असमर्थ कर देता है। यदि किसी व्यक्ति का वज़न ज़्यादा हो या वह ज़्यादा आयु का हो तो यह दर्द और भी अधिक पीड़ादायक होता है। इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसा घरेलु उपाय लेकर आए हैं, जिसको करने से गठिया का वह रोगी जो चलने फिरने में भी असमर्थ हो गया हो, वह भी स्वस्थ हो जाता है। इस उपाय से कमर-दर्द, हाथ, पावं तथा जंघाओं का दर्द एवं दुर्लब्ता मिटती है।
Best Home Remedy For Arthritis Gout
चलिए जानते हैं इस उपाय के बारे में(Remedy for arthritis)
सामग्री:-
- बथुआ के ताज़ा पत्ते
विधि:-
- बथुआ के ताज़ा पत्तों का रस निकल लें।
- इस रास को प्रतिदिन 15 ग्राम पीने से गठिया का रोग दूर होता है।
- ध्यान रहे, इस रस में नमक व चीनी आदि कुछ न मिलाएं।
- रोज़ाना सुबह खाली पेट अथवा फिर शाम चार बजे इस रास का सेवन करें।
- इसके सेवन के दो पहले तथा दो घंटे बाद तक कुछ न खाएं।
- यह प्रयोग एक-दो तक करें।
विशेष सहायक उपचार:-
- आटा गूंधते समय उसमें बथुआ के पत्ते मिला कर रोटी बना लें।
- इसको दिन में एक समय खाने से जल्दी लाभ होगा।