आँखों के सभी रोगों के लिए रामबाण घरेलू ऑय ड्रॉप्स!!

आजकल कि आधुनिक जीवन शैली मनुष्य के स्वस्थ को बहुत बुरी तरह प्रभावित कर रही है। जिसमें से सबसे बड़ी समस्या आधुनिक युग के उत्पादों जैसे कि मोबाइल, कंप्यूटर, टेलीविज़न इत्यादि के कारण आँखों की रौशनी कम होना है। इन सभी उत्पादों का अंधाधुंध प्रयोग हमारी पीढ़ी को कमज़ोर आँखों वाला बनती जा रही है। आज कल हकती उम्र के बच्चों को भी चश्मे लगे हुए हैं अथवा आँखों से संबंधित को परेशनी है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको करने से आप आँखों की सभी परेशानिओं से छुटकारा पा सकेंगे। इस उपाय को करने से आप पर ही  एक ऐसा चमत्कारी आई ड्रॉप प्यार कर पाएंगे  जोकि आँखों की कम रौशनी, आँखों में जलन, आँखों में ललाई, चुभन और खुजली मेंइतुआदि जैसी बहुत सी परेशानियों में बिलकुल सुरक्षित तथा बहुत हज कारगार है।

चलिए जानते हैं इस घरेलू उपाय के बारे में!!

आवश्यक सामग्री:-

  • शुद्ध गुलाब जल – 100 मिली
  • सूखे आंवले – 10 ग्राम

बनाने की विधि:-

  • सबसे पहले सूखे आंवलों को शुद्ध गुलाब जल में डालकर अच्छी तरह डुबोकर रख दीजिये.
  • इसको दो दिन तक डूबा रहने दीजिये,
  • दो दिन के बाद इसे निथारकर एक साफ़ सूती कपडे को 8 तह दे कर इस कपडे से छान लें
  • इसके बाद इस जल को शीशी में भर कर रख लीजिए.
  • आपकी आँखों की रौशनी बढ़ाने कि दवा बन कर तैयार है।

 उपयोग करने की विधि:-

  • सुबह शाम आँखों को अच्छी तरफ साफ़ पानी से धुलाई कर के सीधे लेट जाएँ।
  • अब 2-2 बूँद दोनों आंखों में डालिए।
  • उसके बाद कुछ क्षण चित लेटे रहें।

आंवला गुलाब जल ऑय ड्रॉप्स के फायदे

  • इस दवा को डालने से आँखों की रौशनी बढती है।
  • अगर आँखों में बहता पानी रुक जाता है।
  • आँखों में ललाई दूर होती है।
  • आँखों में जलन, चुभन, नेत्रदाह, एवम खुजली में विशेष आराम आता है।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।