सेल्युलाईट त्वचा को ठीक करने का घरेलू तथा सरल उपाए, जरूर पढ़ें!!

हर उम्र की बहुत सी औरतों के नितंबों, पैरों अथवा पेट पर सेल्यूलाइट की समस्या होती है। फैट सेल्स के त्वचा की बाहरी पर्त से होकर बाहर की ओर उभरने से बनी डिम्पल जैसी गड्ढेदार दिखने वाली त्वचा को सेल्यूलाइट कहते हैं। सेल्युलाईट की समस्या औरतों में ज़्यादातर यौवन की शुरुआत के साथ बढ़ जाती है। सेल्युलाईट की समस्या अधिकतर औरतों के पैर, कूल्हे के नीचे के अंगो, गले तथा पेट आदि अंगो पर होती है। यदि आप भी सेल्युलाईट से तंग आ चुके हो तो घबराने की बात नहीं है। इसलिए आज हम आपको एक घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप सेल्युलाईट से छुटकारा पा सकते हैं। वह भी घर पर ही बिना किसी हानिकारक प्रभाव के।

सामग्री:-

  • सेब का सिरका(Apple Cider Vinegar) – 2 चम्मच
  • साफ़ पानी – 1/2 Ltr
  • शहद – 1 चम्मच

विधि:-

  • ऊपर बताई गई सारी सामग्री को एक साथ मिला लें तथा आपकी औषधि तैयार।

सेवन:-

  • आप इस मिश्रण का सेवन सुबह नाश्ते से पूर्व करें।
  • कुछ ही दिनों में परिणाम आपके सामने आने लगेंगे।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।