जानिए कैसे रोकें दिल के दौरे को 1 मिनट में ?

पहले ह्रदयघात की परेशानी केवल 40 वर्ष से ज़्यादा उम्र के लोगों में पाई जाती थी, परन्तु आजकल की दूषित तथा खराब जीवनशैली के कारण यह परेशानी 20 से 25 वर्ष के जवानों में भी पाई जाने लगी है। जब दिल को रक्त तथा ऑक्सीजन पहुँचाने वाली किसी रक्त वाहिका में किसी कारणवश रुकावट पैदा हो जाती है तथा दिल के किसी भाग में रक्त प्रवाह बन्द हो जाता है तो दिल के दौरे की समस्या होती है। यदि दिल का दौरा पड़ने पर पीड़ित को समय रटे इलाज नहीं मिले, तो उस भाग की मृत्यु हो जाती है। पीड़ित व्यक्ति को जितने जल्दी मदद मिलती है उसके ह्रदय को उतनी कम क्षति पहुचती हैं। दिल का दौरा पड़ने पर जल्द मदद मिलने के लिए आपको दिल के दौरे के सभी लक्षणों की जानकारी होना बेहद आवश्यक हैं। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको करने से आप सिर्फ 1 मिनट दिल के दौरे को रोक सकते हैं।

चलिए जानते हैं इस उपाय के बारे में !!

आवश्यक सामग्री:-

  • दस्ताने
  • 1 लिटर की काँच की बोतल
  • 50% अल्कोहल (आप वोडका का उपयोग सकते हैं)
  • ताज़ी लाल मिर्च – 1 से 3
  • लाल मिर्च पाउडर

बनाने की विधि:-

  • सर्व प्रथम अपने हाथों को दस्तानो से ढक लें तथा काँच की बोतल में 1/4 हिस्सा लाल मिर्च पाउडर का डाल दें।
  • जितनी मात्रा में मिर्च पाउडर समा सके उतनी ही अल्कोहल  इस बोतल में डालें।
  • साथ ही ब्लेंडर में ताज़ी साबत लाल मिर्च को डालकर ब्लेंड कर लें। अब इस में भी सिर्फ उतनी ही मात्रा में अल्कोहल डालें, जितनी मात्रा से आपको पेस्ट या लेप जैसा मिश्रण प्राप्त हो जाए।
  • फिर साबत लाल मिर्च से बने इस लेप को भी काँच बोतल में डाल दें।
  • इससे आपकी बोतल करीब 750 ml तक भर जाएगी।
  • इस उपरांत बोतल को अल्कोहल से पूरी तरह भर दें तथा ढकन बन्द कर दें।
  • तैयार मिश्रण को 2 हफ़्तों के लिए किसी अँधेरे स्थान पर रख दें।
  • दिन में इस बोतल को 4 से 6 बार हिलाते रहें, जिससे सारी औषधियां पूरी तरह मिश्रित हो जाएँ।
  • बाद में इस मिश्रण को किसी डार्क बोतल में छान कर रख लें।
  • छाने हुए इस मिश्रण को किसी सुखी तथा अँधेरे स्थान पर संभाल कर रखें।

सेवन की विधि:-

  • दिल के दौरे से पीडत रोगी को इस मिश्रण की 5 से 10 बुँदे 5 से 5 मिनट बाद तब तक देते रहें, जब तक के रोगी की हालत में सुधार ना आ जाए।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।