युवाओं के लिए धातु गिरने का रामबाण उपाय

आजकल अश्लील फ़िल्में देखना, अश्लील साहित्य पढना, मन में हमेशा अश्लील व गलत विचारों के रहने की वजह से बहुत से युवाओं में धातु गिरने की समस्या आम बनती जा रही है। जिन रोगियों को धातु गिरने अथवा पेशाब में से वीर्य के निकलने की समस्या रहती है। उन युवाओं के मुख पर से जोश और चमक ख़त्म तथा बहुत सी यौन समस्याएं हो जाती हैं। इसलिए आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहें है, जोकि इस रोग से पीड़ित व्यक्ति के लिए अत्यंत फायदेमंद तथा रामबाण समान है।

समाग्री:-

  • अखरोट का छिलका
  • मिश्री अथवा गुड की शक्कर

बनाने की विधि:-

सर्व प्रथम आप अखरोट के छिलकों को जला लें तथा इनकी भस्म तैयार कर लें। इसके पश्चात अखरोट के छिल्कों की भस्म में समान मात्रा में गुड़ की शक़्कर अथवा मिश्री पीसकर मिला लें। अब आपकी औषधि तैयार है।

सेवन की विधि:-

इस औषधि का उपयोग करना काफी सरल है। रोगी सुबह शौच जाने के उपरांत तथा नाश्ता करने से 1 घंटे पहले 10 ग्राम अर्थात दो चम्मच पानी के साथ और रात के समय भोजन करने के कम से कम 1 घंटे के बाद पानी अथवा दूध के साथ इसका सेवन करे। इस उपाय को 10 दिनों तक लगातार करने से धातुस्त्राव तथा वीर्यस्त्राव दोनों में बहुत लाभ होता है।

dhatu girne ka ilaj, dhatu rog ka ilaj, peshab me virya nikalnne ka ilaj, dhat ka ilaj

अखरोट में स्टिगमास्टरोल(Stigmasterol) नामक कुदरती स्टेरॉयड(Phyto Sterol) होते हैं। जो के Boldenone का अग्रगामी(Precursor) है. Boldenone एक एनाबोलिक स्टेरॉयड है जिसको अक्सर Athlete इस्तेमाल करते हैं अपनी कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए। यह Testosterone का एक रूप है जो के पुरुषों के जननांगों के विकास और उनके Maintenance के लिए अति उपयोगी है। इसी कारण से ये इन रोगों में बेहद प्रभावशाली है।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।