कैसे रोकें बालों को झड़ने से और दोबारा उगाएँ ?

बाल किसको नहीं प्यारे होते। परन्तु हमारे बीच बहुत से ऐसे लोग हैं, जोकि बालों के झड़ने अथवा गंजेपन की परेशानी झेल रहे हैं। यदि आप निरंतर झड़ते अथवा पहले से झड़ चुके बालों की समस्या से परेशान हैं, तो यह उपाय आपके लिए पुनः बालों को उगने के लिए मौके समान है। आज हम आपको एक ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप घर पर ही एक ऐसा तेल तैयार कर पाएँग जो आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। इसके उपयोग से आपके झड़ चुके बालों के कारण आ रहा गंजापन छुप जाएगा तथा आपके बाल दुबारा से घने हो जांएगे।

चलिए जानते हैं, इस उपाय के बारे में !

आवश्यक सामग्री:-

  • प्याज(कटा हुआ) : 1 छोटा
  • नारियल का तेल – 4 चम्मच
  • लहसुन की कलियां – 6 से 7
  • अरंडी का तेल : 3 चम्मच
  • आंवला(ताज़ा कटा हुआ) : 2-3

बनाने की विधि:-

  • सर्व प्रथम अरंडी के तेल तथा नारियल तेल को एक कटोरी में डालकर अच्छे से मिला लें।
  • अब आप इस मिले हुए तेल में कता हुआ लहसुन, प्याज तथा आंवला डालें।
  • इसके बाद इस मिश्रण को लगभग 5 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं।
  • 5 मिनट बाद इसको आंच से हटा लें तथा कम से कम 1 घंटे तक इन सभी वस्तुओं को तेल में ही रहने दें।
  • अंत में आपका आयुर्वेदिक तेल उपयोग के लिए तैयार है।

उपयोग करने की विधि:-

  • इस तेल को नियमित रूप से बालों पर लगाएं।
  • इससे बालों का झड़ना कम होगा।
  • साथ ही झड़ चुके बाल भी पुनः उगने लगेंगे।
  • बालों का घनापन बढ़ाने के लिए भी यह तेल बहुत ही लाभदायक है।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।