
बड़े-बड़े विशेषज्ञों का माना है कि शहद, सिरका तथा लहसुन कैंसर एवं जोड़ों के दर्द का उपचार करने में कारगर है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं,जिसको करने से आप हर प्रकार के रोगों में राहत पा सकते हैं। इस उपाय को करने से आप बंद नाड़ियों(Blocked nerves), उच्च रक्तचाप(High blood pressure), जोड़ों का दर्द(Joint pain),कोलेस्ट्रोल(Cholesterol) की अधिक मात्रा, सर्दी ज़ुकाम, बदहज़मी, सिर दर्द, कैंसर(Cancer) की कुछ किस्मों, दिल के रोग(Ayurvedic treatment for heart blockage), अल्सर, बवासीर, बांझपन, नपुसंकता,रक्त प्रवाह की समस्या, दांत दर्द, मोटापा आदि जैसे अनेकों रोगों का उपचार करने में मदद मिलती है।
चलिए जानते हैं इस उपाय के बारे में(Ayurvedic treatment for heart blockage )
आवशयक सामग्री:-
- सेब का सिरका – 1 कप
- लहसुन का रस – 1 कप
- अदरक का रस – 1 कप
- नींबू का रस – 1 कप
बनाने की विधि:-
- ऊपर बताई गई सारी वस्तुओं को एक मिला कर आधे घंटे के लिए आग पर उबाल लें।
- जब सारी सामग्री 3 कप की मात्रा में बच जाए, तद पश्चात इस मिश्रण को ठण्डा होने दें।
- मिश्रण के ठण्डा हो जाने के बाद इस में 3 कप शहद मिला दें।
- अंत में इस मिश्रण को कांच के बर्तन में डालकर रख लें।
सेवन की विधि:-
- प्रतिदिन नाश्ते से पूर्व 1 चम्मच निरंतर लेने से आपके शरीर की बंद नसें एवं नाड़ियां खुल जाएंगी।
इस उपय को करने से आपको किसी भी प्रकार की एंजीओग्राफी अथवा बाईपास की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। कुइड़रत की यह अतुलाय देन मोटापे को भी दूर करती है। दमा, कैंसर आदि जैसी बहुत से रोगों के लिए यह एक अद्भुत तथा सस्ता उपचार है। जोड़ों के दर्द के रोगियों पर किए गए एक शोध के अनुसार प्रतिदिन शहद तथा सिरके की एक खुराक लेने से जोड़ों के दर्द में 90% तक कमी आती है।