
गर्मी की ऋतू में लगभग सभी लोग पसीने से आने वाली बदबू से परेशान रहते हैं। पसीना शरीर के लगभग हर भाग में मथे, बगलों, पैरों, हाथों आदि में आता है। कुछ लोग तो गर्मियों में अगर पैरों में जुराब भी पहन लें, तो वह भी गीली हो जाती हैं। साथ ही शाम को जब आप अपने जूते उतारते हैं तो पैरों से पसीने की बदबू(smelly feet) आती है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे घरेलू उपाय के बारे बताने जा रहे हैं, जिसको करने से आप पैरों में आने वाले पसीने से छुटकारा पा सकते हैं। साथ ही इस उपाय को करने से आपके पैरों के बैक्टीरिया संक्रमण से भी बचाव होगा।
चलिए जानते हैं इस उपाय के बारे में(Remedy for smelly feet)
आप सभी ने सिरके(विनेगर) का इस्तेमाल को खाने में किया होगा। परन्तु आप को नहीं पता होगा की आप इसे अपने पैरों के पसीने के लिए भी इस्तेमाल में ला सकते हैं।
उपयोग करने की विधि:-
- पानी में विनेगर मिक्स कर लें।
- आधे घंटा के लिए इस मिश्रण में पैरों को डालकर रखें।
- यदि आप इस उपाय को 1 हफ्ते तक रोज़ाना करेंगे, तो आपको इससे जरूर फायदा होगा।