
पुराने ज़माने में बालों की संभाल तथा निखार के लिए औरतें अनेकों प्रयोग करती थीं। जिनसे उनके बाल घने, मजबूत, चमकदार तथा काले बनते थे। सुन्दर, चमकदार तथा काले बाल नारी की ख़ूबसूरती में चार चाँद लगा देते हैं। आज हम आपको एक ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि आपको बालों की सारी समस्याओं से छुटकारा दिलाएगा। यह चमत्कारी उपाय बाल के लिए अत्यंत फयदेमंद है।
चलिए जानते हैं इस उपाय के बारे में !
आवश्यक सामग्री:-
- कड़ी पत्ते का पेस्ट
- मेहंदी पेस्ट
- मेथी दाने का पेस्ट
- प्याज का रस – 2 अथवा 3 चम्मच
- भृंगराज पाउडर – 25 ग्राम
- जटामांसी पाउडर – 25 ग्राम
- नागरमोथा पाउडर – 25 ग्राम
- आंवला पाउडर – 25 ग्राम
- ब्राह्मी पाउडर – 25 ग्राम
बनाने की विधि:-
- सर्व प्रथम एक कढ़ाई में ऊपर बताई गई सारी सामग्री तथा पानी डाल। लें
- अब इसको 2 दिनों के लिए भीगने के लिए छोड़ दें।
- 2 दिनों बाद इस मिश्रण में थोड़ा अरंडी का तेल, तिल का तेल तथा नारियल का तेल डालकर हल्की आंच पकाएं।
- इसे आपको तब तक पकाना है जब तक सारा पानी उड़ ना जाए।
- अंत में इस मिश्रण को छानकर किसी डिब्बे अथवा बोतल में भर कर लें।
सेवन की विधि:-
- प्रतिदिन इस तेल को गुनगुना करके इससे सोने से पूर्व सिर पर मालिश करें।
- इसके उपयोग से बाल सफ़ेद नही होंगे।
- साथ ही यह बालों को घना बना देगा व बालों की सभी समस्याओं में यह बहुत असरकारक है।