बालतोड़ का कैसे करें सरल सा घरेलु उपचार ?

अक्सर लोगो को बालतोड़ की समस्या हो जाती हैं, और कई कई  बार ये छोटी सी दिखने वाली समस्या भयंकर रूप ले लेती हैं जब ये ऐसी जगह हो जाए जिस से मनुष्य का चलना फिरना या सोना भी हराम हो जाए तो बहुत मुश्किल आती हैं।

चलिए जानते हैं इस सरल से उपाय के बारे में !!

1. गेंहूँ के दाने:-

  • बालतोड़ की शुरुआत में गेंहूँ के 15-20 दाने दाँतों से चबा-चबा कर इसको मुंह में लेप के समान बना लें।
  • ध्यान रखें कि यह लेप निगलना नहीं है।
  • अब इस लेप को बालतोड़ पर लगाने से 2 से ३ दिन में बालतोड़ ठीक हो जाता है।
  • दिन मे दो-तीन बार लगाएं।

2. मेहन्दी:-

  • पीसी हुई मेहन्दी को भिगोकर हाथो में मेहन्दी लगाने जे समान बालतोड़ वाली जगह पर लगाएं।
  • इस  स्थान पर गाढ़ा- गाढ़ा लेप सुबह तथा रात को लगाने से बालतोड़ शीघ्र ही ठीक हो जाता है।

3. नीम:-

  • 50 ग्राम नीम की पत्तिया ले कर इनको कूट पीसकर इसकी पेस्ट बना लीजिये अब इस पेस्ट को बालतोड़ पर लगा लें।
  • 2 से 3 दिन में आपका बालतोड़ सही हो जाएगा।
  • यदि आपका बालतोड़ पक गया हैं तथा इसमें पस भर गई है, तो नीम की पत्तियों में उतनी ही काली मिर्च पीसकर पेस्ट बनाकर लगा लें।
  • और लगावे, बालतोड़ 2 से 3 दिन में बहकर सुख जायेगा।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।