स्वच्छ, सुंदर त्वचा हर औरत का सपना होता है। जिसे पाने के लिए वह बाज़ार में उपलब्ध कैमिकल युक्त उत्पादों का उपयोग करती हैं। जिनके बहुत से हानिकारक प्रभाव हो सकते हैं। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके उपयोग से आपकी त्वचा 10 साल तक जवान बन जाएगी। यह उपाय पूरी तरह घर में उपलब्ध सामग्री से किया जाता ही। यह घरेलू उपचार उनके दृारा कई सदियों से प्रयोग किया आता जा रहा है। इससे आपकी त्वचा से काले दाग-धब्बे मिट जाएंगे तथा चेहरा कोमल बन जाएगा।
चलिए जानते हैं इस उपाय के बारे में !!
आवश्यक साम्रगी:-
शहद – 1 चम्मच
दूध – 1 चम्मच
चावल – 3 चम्मच
बनाने की विधि:-
सर्व प्रथम चावल को उबाल कर छान लें।
चावल को छानकर निकला पानी कटोरे में अलग से रख दें।
अब चावल में गर्म किया हुआ दूध मिश्रित करें।
मिश्रण को अच्छे से चलाएं तथा फिर इसमें शहद डाल दें।
अंत में आपका जादुई फेस पैक तैयार है।
प्रयोग करने की विधि:-
इस फेस मास्क को साफ़ तथा सूखी त्वचा पर लगा कर सूखने दें।
सूखने के बाद इस मास्क को निकाल दें।
फिर चेहरे को चावल छानकर निकले पानी से साफ करें।
चावल के पानी में एंटीऑक्सीडेंट होता है, जिससे चेहरे को नमी मिलती है।
इससे बुढापे के निशान मिटते हैं, सूजन कम होती है और दाग धब्बे गायब होते हैं।
यदि आपको 10 साल तक जवां दिखने का शौक है, तो इस उपाय को हफ्ते में 1 बार अवश्य करें।
डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।