गंजेपन और झाड़ते बालों को रोक नए बाल कैसे उगाएं ?

किसी व्यक्ति के बालों का समय से पहले झड़ जाने का रोग गंजापन कहलाता है। बहुत से लोगों में गंजेपन का रोग अनुवांशिक कारणों से भी होता है जैसे किसी व्यक्ति के पुराने पूर्वजों के समय से ही गंजेपन का रोग होता है। यह रोग साबुन से सिर को धोने से, एक-दूसरे का कंघा इस्तेमाल करने से या गलत शैंपू को सिर में लगाने से हो जाता है। इसके रोगी को सार्वजनिक तौर पर शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है या लोग आपका मज़ाकि उड़ाते हैं। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको करने से आप गंजेपन के श्राप से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकेंगे तथा नए बाल ऊगा पाएंगे।

चलिए जानते हैं इस उपाय के बारे में !!

आवश्यक सामग्री:-

  • चुकन्दर के पत्ते – 50  ग्राम
  • नारियल का तेल

चिकित्सा:-

  • सर्व प्रथम नारियल के तेल को 10 दिनों तक नील कांच की बोतल में सूरज की धूप में रखें।
  • 10 दिनों के बाद उपचार शुरू करें।
  • पहले चुकन्दर के पत्ते का रस सिर में मालिश करें।
  • इससे गंजेपन का रोग मिट जाता है तथा सिर पर नए बाल आना शुरू हो जाते हैं।
  • बंद जड़ो से नए बाल निकलने लगते है।
  • अब सूर्य किरण तथा रंग चिकित्सा के माध्यम से तैयार सूर्य चार्ज नारियल का नीला तेल लें।
  • इससे दिन में 2 बार सिर पर अच्छी तरह से मालिश करें।
  • इससे से लाभ होता है।
  • इसके साथ ही नीले सैलोफिन कागज से 5-10 मिनट सूर्य की रोशनी देने से गंजापन दूर होकर सिर में नए बाल पैदा हो जाते हैं।

सावधानियाँ:-

  • चुकन्दर के बीजों का अधिक मात्रा में सेवन आमाशय के लिए हानिकारक होता है।

 

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।