हल्दी एक गुणकारी औषधि

वैसे तो हल्दी को मसालों का राजा माना जाता है। जो हर एक सब्जी में इस्तेमाल किया जाता हैं और जो की रंग लाता है सब्जियों में। पर क्या आप जानते हैं की इसको हम एक दवा की तरेह भी इस्तेमाल की जाती हैं।

 

 

आयुर्वेद में कैसे होता है इसका इस्तेमाल:-

आज कल दाँतों का पीलापन काफी आम समस्या हो गयी है और इसकी वजह से कई लोगो को शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ती है और उनका आत्मविश्वास भी डगमगा जाता है। हर कोई चाहता है कि उसके दांत में चमक हो और सवस्थ हो तो हम निराश होने की ज़रुरत नहीं हैं आप घर में बेठे ही इसका इलाज़ कर सकते हैं।

  • थोडा सा पानी ¼ चम्मच हल्दी में मिलकर उसका पेस्ट तयार करलें फिर उस पेस्ट से रोजाना ब्रश करने से दाँतों का पीलापन ठीक होता है।
  • 1 चम्मच हल्दी में ½ चम्मच नमक और साथ में सरसों का तेल मिलाकर उसका रोजाना दाँतों में इस्तेमाल करने से दाँतों की समस्या ठीक होती है।
  • ½ चम्मच हल्दी को 1 कप पानी में उबालकर फिर उसको ठंडा होने के बाद उससे कुल्ला करने से मुहं से बदबू दूर होती है।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।