कौंच के बीज को माना जाता है सभी यौन समस्याओं का इलाज

कौंच के बीज, कौंच बीज के लाभ, Mucuna Seeds, benefits of kaunch ke beej

कौंच के बीज के लाभ

चाहे लिंग कमजोर हो या वीर्य पतला हो पतला या फिर नपुंसकता या शीघ्रपतन हो ….सभी यौन समस्याओं का रामबाण उपाय है कौंच के बीज … जानिए इसके अन्य फायदे 

खिलाडियों के लिए है फायदेमंद कौंच के बीज … जानिए कैसे

  • जिन खिलाडि़यों की मांसपेशियों में खिंचाव आ जाता है, उन के लिए भी कौंच के बीज का इस्तेमाल मुफीद होता है।
  • इस के बीजों के इस्तेमाल से याद रखने की कूवत बढ़ती है।
  • वजन बढ़ाने में भी कौंच का इस्तेमाल कारगर साबित होता है।
  • इस के अलावा गैस, दस्त, खांसी, गठिया दर्द, मधुमेह, टीबी व मासिकधर्म की तकलीफों के इलाज के लिए भी कौंच के बीजों का इस्तेमाल किया जाता है।

कौंच के बीज करते हैं यौन समस्याओं का इलाज …. जानिए कैसे

  • कौंच के पौधे के सभी भागों में औषधीय गुण होते हैं।
  • इस की पत्तियों, बीजों व शाखाओं का इस्तेमाल दवा के तौर पर किया जाता है।
  • अधिकतर कौंच का इस्तेमाल लंबे समय तक सेक्स की पॉवर बरकरार रखने के लिए किया जता है।
  • कौंच के बीज वियग्रा से भी 10 गुना ज्यादा शक्तिशाली होते है। चाहे आपका लिंग कमजोर, वीर्य पतला, नपुंसकता या शीघ्रपतन हो सभी का रामबाण उपाय कौंच है।
See also  बरसात में जामुन खाने से होता है इन बीमारियों का इलाज ... जानिए इसके बारे में

जानिये क्या हैं कौंच के बीज के अन्य लाभ 

  • यह तंत्रिकातंत्र संबंधी परेशानियों के लिए एक खास दवा के रूप में इस्तेमाल की जाती है। यह पार्किसंस रोग में भी इस्तेमाल की जाती है।
  • तनाव तथा चिंता को कौंच दूर करती है। यह खासतौर पर यौन ग्रंथियों को मजबूती प्रदान करती है। यह तंत्रिकातंत्र के लिए एक खास पोषक तत्त्व के रूप में काम करती है।
  • कौंच कोलेस्ट्राल कम करने की एक खास दवा है, साथ ही यह ब्लडशुगर के स्तर को सही करने के लिए फायदेमंद दवा है। इस के अलावा यह एक मानसिक टानिक के रूप में भी कारगर होती है।

यौन समस्या को दूर करने का आसान घरेलु उपाय

  • कौंच व अश्वगंधा के बीजों तथा सफेद मूसली को बराबर मात्रा में मिश्री के साथ मिलाकर बारीक चूर्ण बना लें।
  • अब एक चम्मच चूर्ण सुबह तथा शाम एक कप दूध के साथ लें।
  • इससे शीघ्रपतन और वीर्य की कमी जैसे रोग दूर हो जाते हैं।
See also  सिर , बालों और मस्तिष्क के लिए लौकी का तेल है बेहद फायदेमंद ..जानिए इसके लाभ
यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसे फेसबुक पर अपने दोस्तों को साथ शेयर अवश्य करें।

कौंच बीज के अन्य लाभ अंग्रेजी में 

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।