
सेंधा नमक से सिर्फ एक मिनट में पाएं माइग्रेन से आराम
दोस्तों आज आपको बता रहें हैं माइग्रेन अर्थात आधाशीशी के लिए ऐसा रामबाण नुस्खा, जो सिर्फ एक मिनट में आपको आराम दिला देगा | यह नुस्खा देखने और करने में जितना सरल है इसका रिजल्ट उतना ही शीघ्र मिलने वाला है | आइये जानते हैं इसके बारे में |
इस नुस्खे के लिए ज़रूरी सामग्री है –
- चुटकी भर सेंधा नमक
- उबाल कर ठंडा किया हुआ 5 मि.ली. पानी
अभी आप सेंधा नमक को पानी में अच्छे से घोल लीजिये |
अभी आप चित लेट जाएँ और किसी ड्रॉपर की सहायता से जिस तरफ का सिर दर्द हो रहा हो उसके विपरीत दिशा के नथुने में यह पानी की बूंद बूंद करके 1 से 2 मि.ली. डाल लीजिये | यह करते ही आपको एक दो मिनट में आराम आ जायेगा | अगर फिर भी आराम ना आये तो आप थोड़ी देर बाद दोबारा यह नुस्खा अपना सकते हैं | ध्यान रहे के अगर दायीं और सर दर्द हो तो बायीं और के नथुने में और बायीं और का सिर दर्द हो तो दायीं और के नथुने में अर्थात विपरीत दिशा में यह घोल डालें |
नोट- ऐसा एक या दो बार ही करना है अधिक करने से गले में कांटे चुभने जैसी चुभन हो सकती है | अगर ऐसा हो तो थोड़ा सा देसी घी गुनगुना कर के गले में ऊँगली की सहायता से लगा लीजिये | आपको अवश्य आराम आ जायेगा |