जानें क्या हैं पत्ता गोभी के पत्तों के चमत्कारी लाभ ?

पत्ता गोभी के पत्ते हमे कई प्रकार के स्वस्थ लाभ प्रदान करते हैं। पत्ता गोभी एक प्रसिद्ध सब्जी होने के साथ-साथ रोगों को शरीर से बाहर खीचने के लिए चुंबक का काम भी करती है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं, पत्ता गोभी के पत्तों के कुछ चमत्कारी तथा अद्भुत लाभ।

चलिए जानते हैं पत्ता गोभी के पत्तों के लाभ!!

1. थाइरोइड ग्रंथि:-

  • Thyroid ग्रंथि गले के निचले हिस्से में स्थित होती है।
  • यह ग्रंथि पाचन तन्त्र के लिए हार्मोन्स पैदा करने का काम करती है।
  • इस ग्रंथि के कार्य को सही बनाये रखने के लिए पत्ता गोभी के पत्तो को रात को गर्दन पर लपेट लें और उसे किसी शाल या बैंडेज से डक लें।

2. स्तनपान के कारण दर्द:-

  • कई औरतों को स्तनपान की वजेह से काफी दर्द महसूस होता है।
  • स्तनपान का दर्द पत्ता गोभी से ठीक हो सकता है।
  • पत्ता गोभी के फ्रेश पत्तो को अपने स्तन से लगा कर रखे जब तक के दर्द ठीक नहीं हो जाता।

3. बार-बार सिरदर्द:-

  • व्यस्त दिनचर्या के चलते थकान और तनाव की वजेह से सिर में दर्द होना आम बात हो चूका है।
  • पत्ता गोभी के पत्तो से आपके सिरदर्द का स्थाई इलाज हो सकता है।
  • पत्ता गोभी के पत्तों को रात को अपने माथे पर रख लें।
  • उसे किसी टोपी से ढक कर सो जाएं और सुबह चौंका देने वाले परिणाम पाए।

4. घाव के कारण सूजन:-

  • अगर आपको टांगो , हाथो तथा टखने अदि जैसी जगह पर चोट लगने की वजह से सुजन हो रही हो तो पत्ता गोभी के पत्ते आपके लिए रामबाण है।
  • सुजन वाली जगेह पर पत्ता गोभी के फ्रेश पत्ते लपेट लें और उनेह किसी बैंडेज तथा किसी पट्टी से ढक लें।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।