ज़ुकाम का घरेलू उपाय

ज़ुकाम और सर्दी को कैसे दूर भगाती है अजवाईन ?

अजवाईन एक गर्म प्रकृति की ऐसी औषधि है, जोकि कईं प्रकार के रोगों का नाश करती है। यदि आपको  बंद नाक और ज़ुकाम का घरेलू उपाय जैसी परेशानी से झूझ रहे हैं तो अजवाईन आपके लिए बहुत लाभ दायक है। आप अजवाईन को दरदरा अर्थात महीन कूट कर उसे एक पतले कपडे में बांध कर अपने पास रख लें। इसको थोड़े-थोड़े समय के अंतराल में सूंघते रहें। सर्दी लगने पर आप थोड़ी-सी अजवाईन को अच्छी तरह से चबा-चबा क्र खाएं और पानी पीलें।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।