मिनटों में चेहरे की झुर्रिर्यों से कैसे छुटकारा पाएँ ?

झुर्रियां आना मतलब बुढ़ापे की दस्तक। त्वचा में मौजूद कोलाजेन (Collagen) उम्र बढ़ने के साथ कम होने लगता है परिणाम स्वरुप त्वचा पर झुर्रियां नज़र आती हैं। हालांकि झुर्रियां आना बायोलॉजिकल प्रोसेस है लेकिन त्वचा की सही देखभाल न होने पर समय से पहले ही झुर्रियां नज़र आने लगती हैं। आजकल झुर्रियों से निपटने के लिए बोटॉक्स और कई तरह के लेज़र तकनीक इस्तेमाल की जा रही हैं।

परन्तु यदि यह ठीक तरह से ने की जाएं अथवा कुशल चिकित्सक के नेतृत्व में न हो तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। साथ ही सबकी त्वचा पर यह ट्रीटमेंट सूट करें यह भी संभव नहीं है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको करने से आप झुर्रियों की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकेंगी और वो भी कुछ ही मिनटों में।

चलिए जानते हैं इस उपाय के बारे में!!

आवश्यक  सामग्री:-

  • अनार के पत्ते, कच्चे फल, फूल, छिलका तथा जड़ की छाल।
  • सिरका
  • गुलाबजल
  • सरसों का तेल

बनाने की विधि:-

  • ऊपर बताई गई सारी सामग्री को एक समान मात्रा में लेकर मोटा पीस लें।
  • अब इस मिश्रण को 2 गना सिरका तथा 4 गुना गुलाबजल में भिगोएं।
  • इस मिश्रण को इसी स्थिति में 4 दिनों के लिए पड़ा रहने दें।
  • 4 दिन बाद इसमें सरसों का तेल मिला कर धीमी आँच पर पकाएं।
  • अंत में जब सिर्फ तेल बाकि बच जाए तो आँच से उतर लें।
  • अब इसे ठण्डा होने पर छान कर बोतल में भर कर रख लें।

प्रयोग करने की विधि:-

  • इस तेल को रोज़ाना अपन चेहरे अथवा शरीर के अन्य भाग पर मालिश करें।
  • इससे त्वचा की शिथिलता में लाभ होता है।
  • इसके साथ ही जिनके शरीर में झुर्रियां पड़ गई हों, मांसपेशियां ढीली पड़ गई हो उन्हें भी इस तेल की मालिश से निश्चित लाभ होता है।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।