जवान, बेदाग तथा चमकदार त्वचा कैसे पाएं ?

हर लड़की की प्राथमिकता चमकदार त्वचा पाना होती है। हर कोई स्त्री चाहती है कि वह और भी अधिक जवान दिखे। हालाँकि बाजार में बहुत से रसायन युक्त उत्पाद मौजूद हैं, जो आपकी त्वचा को बेदाग तथा चंदर करने का दावा करते हैं। परन्तु यह उत्पाद थोड़े देर के लिए ही असरकारक रहते हैं। साथ ही इनके हानिकारक प्रभाव भी अधिक होते हैं। प्राकृतिक तरीके से साफ़, चमकदार तथा स्वस्थ त्वचा पाने के लिए हमारे आयुर्वेद में अभूत से उपाय उपलब्ध हैं, जो हमारी ज़रूरतों को पूरा भी करते हैं और नुकसान भी नहीं पहुंचाते। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे ही घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको करने से आप अपनी त्वचा चंदर तथा बेदाग बना पाएंगी। साथ ही यह अन्य त्वचा संबंधी समस्याओं का भी उपचार करता है। यह घरेलू उपाय आपकी त्वचा को जवान बनाता है तथा आपको 40 की उम्र में भी 20 का दिखाता है।

चलिए जानते हैं इस उपाय के बारे में !!

आवश्यक सामग्री:-

  • निम्बू का रस – 1/2 चम्मच
  • हल्दी पाउडर – 1/2 चम्मच

बनाने की विधि:-

  • ऊपर बताई सामग्री को एक कटोरी में डाल तथा अच्छे से मिश्रित कर लें।
  • अब इसमें पानी के मिलाकर से एक लेप तैयार कर लें।
  • अंत में आपकी चमत्कारी औषधि तैयार।

प्रयोग करने की विधि:-

  • इस लेप को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं।
  • फिर इसे लगभग 10 से 15 मिनट तक ऐसा ही छोड़ दें।
  • 10 से 15 मिनट बाद पानी से इसे धों लें।

इस उपाय के लाभ:-

  • इस उपाय को करने से आपकी त्वचा गोरी तथा  मुलायम बन जाएगी।
  • साथी ही हर प्रकार के दाग-धब्बे तथा ब्लैक-हेड्स भी दूर हो जाएंगे।
  • यदि आपके चेहरे से डार्क स्पॉट्स की समस्या दूर नहीं होती, तो इस उपाय के प्रयोग से आपकी डार्क स्पॉट्स की समस्या भी दूर हो जाएगी।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।