आखों के नीचे के काले घेरों को खत्म कैसे करें ?

आजकल के जीवनशैली मिलावट भरी है। जिस कारण मनुष्य का स्वास्थ्य बहुत बुरी तरह से प्रभावत हो रहा है। आँखें मनुष्य की छवि में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। आँखें सुन्दर हो तो चेहरे की खूबसूरती अधिक बढ़ जाती है। परन्तु जब आँखों के नीचे काले घेरे तथा झुर्रियां आ जाती हैं, तो आपका सुन्दर चेहरा भी फीका पड़ जाता है। आँखों के नीचे की त्वचा अधिक मुलायम होती है। इनके नीचे काले घेरे पड़ना रोग अथवा तनाव के लक्षण हो सकते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके उपयोग करने से आप आँखों के नीचे काले घेरे अथवा झुर्रियों को दूर कर पाएंगे। इन उपायों के प्रयग करने से आपकी त्वचा भी निखरेगी और इसके कोई हानिकारक प्रभाव भी नहीं होते है।

चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में !!

1. टमाटर और आलू:-

  • काले घेरों का इलाज टमाटर से भी कर सकते है।
  • निम्बू के रस की कुछ बूंदे टमाटर के रस में मिलकर लगाने से डार्क सर्कल खत्म होने लगते है।
  • इस घरेलु तरीके से स्किन भी फ्रेश और कोमल होती है।
  • निम्बू के रस की कुछ बूंदे आलू के रस के साथ मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें।
  • रुई की मदद से इसे लगाने पर आंखों के नीचे कालापन दूर होता है।

2. शहद और बादाम तेल:-

  • आलू का रस एक चौथाई चम्मच, बादाम के तेल की दो बूंदे, शहद का एक छोटा चम्मच और खीरे का रस एक चौथाई चम्मच मिलाकर फेस पैक त्यार कर लें।
  • पंद्रह मिनट के लिए इस पेस्ट को आँखो के काले घेरों पर लगाए फिर धो लें।
  • इस देसी नुस्खे को हफ्ते में एक से दो बार करने पर डार्क सर्कल गायब होने लगेंगे और आँखे खूबसूरत दिखने लगेंगी।
  • बादाम का तेल रात को सोने से पहले आँखो के चारों और मालिश करें।
  • इस उपाय से त्वचा में कसाव आएगा, डार्क सर्कल्स दूर होंगे और झुर्रियां साफ़ होंगी।

3. टी बैग:-

  • डार्क सर्कल कम करने के लिए के लिए टी बैग भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इस उपाय को करने के लिए उपयोग किये हुए टी बैग को फ्रीज़ में रख दें।
  • इसे इस्तेमाल करने के कुछ घंटे पहले फ्रीज़ से निकाल कर बाहर रख दें।
  • जब ये रूम टेंपरेचर पर आ जाये तब काले घेरों पर इसे लगाएं।

4. गुलाब जल:-

  • बहुत से लोग चेहरे को तरोताजा रखने और धुल मिट्टी के कण बाहर निकालने के लिए गुलाब जल का प्रयोग करते है।
  • इसके इलावा गुलाब जल का प्रयोग काले घेरों को हटाने के लिए भी कर सकते है।
  • रुई के फोहे से गुलाब जल डार्क सर्कल्स पर लगाए और दस से पंद्रह मिनट बाद धो लें।
  • लगातार कुछ दिन इस उपाय को करने से आँख के नीचे काले घेरे का उपचार कर सकते है और फेस पर ग्लो आने लगता है।

5. खीरा:-

  • अक्सर हम ब्यूटी पार्लर और टीवी पर देखते है की कुछ लोग खीरे का टुकड़ा आँखों पर रख के बैठे रहते है।
  • खीरे में स्किन क्लेनज़र गुण मौजूद होते है जो आँखो के काले घेरे दूर करने में मदद करते है।
  • खीरे के टुकड़े के इलावा खीरे का रस भी प्रयोग कर सकते है खीरे के रस से काले घेरों पर हल्के हाथों से मालिश करें।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।