बदलते मौसम के कारण कुछ लोगों को खैनी तथा कफ की परेशानी हो जाती है। इसमें लोगों के मुंह में बार-बार खांसी के जरिए कफ आता है जो कभी-कभी तकलीफदेह भी होता है। कफ का आना अच्छी बात नहीं, क्योंकि जब यह सूख जाता है तो आपके छाती में जाकर जमने लगता है जिसे निकालना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे में डॉक्टर सिर्फ ऑपरेश्न के सहारे ही निकाल पाते हैं। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके उपयोग से आप कफ की समस्या से छुटकारा पा सकेंगे।
चलिए जानते हैं इस उपाय के बारे में
1. अदरक तथा नमक का सेवन
- नमक तथा अदरक को एक साथ चबाने से असर अधिक होता है।
- कफ के लिए सर्व प्रथम अदरक को छीलकर धो लें तथा छोटे टुकड़ों में काट लें।
- अब इस पर थोड़ा सा नमक छिड़कर इसे चबाएं।
- यदि आपको इसका स्वाद अच्छा नहीं लगता है। तो आप इसे खाने के बाद शहद पी सकते हैं।
2. नमक तथा अदरक का काढ़ा
- हालाँकि नमक तथा अदरक के सेवन से कफ बहुत सरलता से ठीक हो जाता है। परन्तु बहुत से लोग ऐसा नहीं कर पाते।
- इसलिए ऐसे में आप इसका काढ़ा बनाकर पी सकते हैं।
नमक तथा अदरक का काढ़ा बनाने की विधि:-
- अदरक के थोड़े से टुकड़े तथा चुटकी भर नमक 1 गिलास उबलते हुए पानी में मिलाएं।
- अब पानी को आधा हो जाने तक उबालें तथा पानी आधा रह जाने पर गैस बंद कर दें।
- अंत में इसे छान कर रख लें तथा थोड़ा सा ठंडा होने पर इसे पी लें।
डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।
Related posts:
गर्भावस्था में पेट के दर्द, ऐठन और गैस से छुटकारा पाने का घरेलू उपाय
वीर्य तथा मर्दाना शक्ति को बढ़ाएं, जानिए कैसे?
हर्निया को कैसे करें जड़ से खत्म ?
कैसे करें पेट की चर्बी तेज़ी से ख़त्म ?
कलौंजी का तेल है आपके लिए अमृत के समान... जानिये इसके लाभ
Pregnant women do these remedies for normal delivery !!
यौन शक्ति तथा संबंधित अन्य समस्याओं के लिए रामबाण है यह प्रयोग, ज़रूर आज़माएँ!!
गर्भावस्था में Amniotic Fluid की कमी दूर करने का घरेलू उपचार !!