माँ की एंटीडिप्रेशन दवाओं का बुरा असर पड़ता है शिशु के ब्रेन पर… जानिए कैसे

गर्भावस्था के दौरान यदि महिलाएं एंटी डिप्रेशन दवाएं लेती है तो उनके होने वाले शिशु के दिमाग की गतिविधियों पर असर पड़ सकता है। यह रिसर्च अमेरिका के हेलिस्ंकी यूनिवर्सिटी चिल्ड्रन हॉस्पिटल में की गई है।रिसर्चर्स के मुताबिक काफी सावधानी से इस दवा के बच्चों के ब्रेन पर असर का अध्ययन किया गया है।उन्होने बताया कि इसमें बच्चों की ब्रेन एक्टिविटी में कई तरह के बदलाव देखने को मिले हैं।यद्यपि नवजात शिशु के ब्रेन में आए ये बदलावों पर मां के मनोवैज्ञानिक लक्षणों का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि मां के ड्रग ट्रीटमेंट का असर बच्चों के ब्रेन पर पड़ता है।रिसर्च में पाया गया कि एंटीडिप्रेसेंट दवाओं की वजह से शिशु के ब्रेन हेमीस्फीयर्स के बीच कम कम्यूनिकेशन हो पाता है, वहीं कॉर्टिकल रिद्म के बीच भी कमजोर सिंक्रोनाइजेशन होता है।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।

See also  सूजन को ठीक करने के लिए घरेलु उपचार!!

Related posts: