हस्त मैथुन से आई दुर्बलता को दूर करने के उपाय!

हस्तमैथुन करने से पुरुष को धातु वीर्य दोष हो जाता है तथा धातु पतली हो जाती है। इस रोग के कारण युवाओं को बहुत ही कठिनाई तथा नरक भरा जीवन जीना पड़ता है। इसलिए हमारा सभी युवकों से अनुरोध है कि वह सभी इस प्रकार की हानिकारक तथा बुरी आदत को छोड़ दें तथा इसके कारण हुए नुक्सान की भरपाई के लिए नीचे दिए गए घरेलु उपाय को अवश्य करें। Health tips for weakness.

इस दुर्बलता को दूर करने के उपाय:-

  • असगंध (अश्वगंधा)– आधा चम्मच असगंध अर्थात अश्वगंधा की फकी रोज़ाना सुबह व शाम गर्म दूध के साथ लेने से यह दुर्लब्ता दूर होती है तथा मर्दाना शक्ति भी बढती है।
  • कच्ची हल्दी और शहद– कच्ची हल्दी का रस दो चम्मच, समान भाग शहद में मिलाकर एक बार रोजाना पियें. या पीसी हुयी हल्दी 250 ग्राम गाय या भैंस के घी में सेंक कर इसमें पीसी हुयी 250 ग्राम मिश्री मिला लें। रोज़ाना रात को गर्म दूध के साथ से फंकी लें।
  • आंवला तथा हल्दी–  आंवले के प्रयोग को भी निरंतर करें। आंवले और हल्दी को समान मात्रा में पीस लें तथा घी डालकर सेंक लें। अब इसे भून लीजिये, सिकने के बाद दोनों की बराबर मात्रा में पीसी हुई मिश्री मिला लें। (अर्थात जैसे कि उदाहरण के तौर पर 100-100 ग्राम आंवला और हल्दी है तो मिश्री २०० ग्राम) अब इस औषधि को सुबह-शाम एक-एक चम्मच गर्म दूध के साथ लें।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।