कमज़ोर याददाश्त तथा दिमागी कमजोरी दूर कर IQ कैसे भढ़ाएं ?

क्या आप अक्सर ही कुछ रखकर भूल जाते हैं, या कोई काम करना भूल जाते हैं, या छोटी छोटी या बड़ी बड़ी बाते आपको याद ही नहीं रहती,  अर्थात अगर आपको भूलने की बीमारी है तो आज आपके लिए एक ऐसा नुस्खा लेकर आ रहें हैं जो एक हफ्ते में ही आपकी भूलने की बीमारी को जड़ से खत्म कर देगा.

चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में!!

उपाय 1:-

  • यदि रोगी हर रोज़ 1/2 चम्मच सौंफ चबा-चबा कर खाए तो रोगी शीघ्र ही कमज़ोर दिमाग से तीव्र बुद्धि वाला स्म्रितिधर बन जाएगा।

उपाय 2:-

आवश्यक सामग्री>>

  • छाया में सुखाई हुई ब्राह्मी – 60 ग्राम
  • काली मिर्च – 3 ग्राम

बनाने की विधि>>

  • ऊपर बताई गई सामग्री को बारीक पीसकर चूर्ण बना कर एक साथ मिला लें।

सेवन की विधि>>

  • प्रतिदिन सुबह नाश्ते से 1/2 घंटा पूर्व गाय के दूध के साथ 1/2 चम्मच (लगभग 2 ग्राम) रोगी को दें।
  • यदि दूध ना मिले तो पानी के साथ इसका सेवन करें। पुरानी से पुरानी याददाश्त की बीमारी भी दूर हो जाएगी।

उपाय 3:-

  • सुबह नाश्ते से आधा घंटा पहले 1/4 चम्मच (लगभग 1 ग्राम) दालचीनी को पानी के साथ फांक लें।
  • यह भी स्मृति भंश अर्थात कमज़ोर याददाश्त के लिए बेहद लाभदायक है।

उपाय 4:-

  • बच एक आयुर्वेद औषिधि है जो आपको किसी भी पंसारी से बड़ी आसानी से मिल जाएगी।
  • इसको चाक़ू से ज़रा-ज़रा छीलकर 2 ग्राम के लगभग भोजन करने के उपरांत मुख में रखकर चूसते रहें।
  • इस प्रकार यह बहुत लाभप्रद है।

उपाय 5:-

आवश्यक सामग्री>>

  • बच (यह एक आयुर्वेद औषिधि है जो आपको किसी भी पंसारी से बड़ी आसानी से मिल जाएगी)

बनाने की विधि>>

  • बच को लेकर आप इसको बारीक पीस लें।
  • इसमें इसके बराबर मिश्री पीस कर मिला लें या गुड की शक्कर मिला लें।
  • इस मिश्रण को किसी शीशी में भर कर रख लें।
  • सुबह नाश्ते से आधा घंटा पहले आधा चम्मच पानी के साथ फांक लिया करें।
  • 8-10 दिन में राहत मिल जाएगी।
  • यदि आराम ना आय तो आप इस प्रयोग को 15 दिन से तीन महीने तक अवश्य करें।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।