पीले दांतों को 1 मिनट में चमकाने के लिए अपनाएं यह घरेलु उपाय!!

यदि आपके दांत पीले हैं, तो आप किसी के सामने खुलकर हसने में भी शर्माते हैं। आज कल बाजार में बहुत सारे दांतों को सफेद(Teeth Whitening) करने वाले टूथपेस्ट अथवा उससे मिलते-जुलते दांत सफ़ेद करने वाले उत्पाद(Tooth Whitener Products) मिलते हैं। परन्तु यह आपके दांतों को सफ़ेद करने के साथ-साथ इसके हानिकारक प्रभाव भी पड़ते हैं। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने दांतों के पीलेपन को एक मिनट में दूर कर सकेंगे वह भी बिना किसी तरह के हानिकारक प्रभाव के। यह पूरी तरह घरेलू नुस्खे हैं और असरदार भी है। इस उपाय में उपयोग की गई वस्तुएं आपको बाजार से कहीं से नहीं खरीदना पड़ेंगे यह आपके घर में ही पहले से मौजूद होंगे आपके किचन में, तो अपने पीले दांतों को चमकाने के लिए आपको बाज़ार जाकर पैसा खर्च करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी |

Natural Teeth Whitening

चलिए जानते हैं इस उपाय के बारे में

आवश्यक सामग्री:-

  • हाइड्रोजन पेरोक्साइड(Hydrogen Peroxide) – ½ कप
  • गर्म पानी – ½
  • बेकिंग सोडा – 1 चम्मच
  • नमक – ½
  • ठंडा पानी – 1 कप

विधि:-

  1. नमक तथा बेकिंग सोडा को मिला लें।
  2. टूथब्रश को गर्म पानी में बीघो कर इस पर नमक तथा बेकिंग सोडा का मिश्रण लगाएं।
  3. 2 मिनट तक टूथब्रश(Toothbrush) को दांतों पर रगड़ें।
  4. इसके पश्चात हाइड्रोजन पेरोक्साइड(Hydrogen Peroxide) तथा गर्म पानी का मिश्रण तैयार करें
  5. अब इससे 1 मिनट तक कुल्ला करें।
  6. दांतों के बीच की बनी टैटार(Tartar) को दंर्तखोदनी(Toothpick) की मदद से हटाएं तथा साफ़ करें।
  7. इस उपाय को हफ्ते में दो बार दोहराएं, बहुत जल्द लाभ होगा।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।