पुराने से पुराना पीलिया 3 से 4 दिन में, जड़ से ख़त्म कर देगा यह रामबाण उपाय!!

पीलिया एक जिगर/यकृत(Liver) से संबंधित बीमारी है। इस बीमारी में रोगी के पेशाब का रंग पीला हो जाता है, आँखे पीली पड़ जाती हैं। यह बीमारी जितनी अधिक तीव्रता से होगी, पेशाब का रंग उतना ही अधिक भी खराब होगा। यह बीमारी दिखने में तो काफी सामान्य सा रोग लगती है, परन्तु इसका ठीक समय पर इलाज ना होने से यह अधिक खतरनाक नतीजे दे सकती है। यह मरीज़ की जान तक ले सकती है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसा रामबाण घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिसको करने से आप आपकी बरसों से चलती आ रही इस जानलेवा बीमारी का घर पर ही उपचार अधिक से अधिक तीन-चार दिन में कर सकेंगे। आपका पीलिया चाहे हेपेटाइटिस ऐ, बी या सी, बिलरुबिन अथवा ESR भी बढ़ा हुआ हो तो भी यह उपाय बहुत असरदार है|

चलिए जानते हैं इस उपाय के बारे में:-

  • पीलिया तथा हेपेटाइटिस ऐ, बी या सी का काल है हरा नारियल।
  • रोगी को प्रतिदिन कम से कम 2 हरे नारियलों का पानी पिलाएं।
  • नारियल को खोल कर इसको अधिक समय तक रखे नहीं, बल्कि तुरन्त ही रोगी को इसका पानी पिलाना पीला दें।
  • एक ही दिन के पश्चात ही रोगी के पेशाब का रंग बदलना शुरू हो जाएगा।
  • ऐसा लगातार ४ से ५ दिनों तक करने के उपरांत, रोगी बिलकुल स्वस्थ अनुभव करेगा।

ऐसी स्थिति में यदि रोगी को जो कोई भी अंग्रेजी दवा दी जा रही हो, उसे एक बार बंद कर दें तथा यदि रोगी कि हालत अधिक बुरी हो तो उसे इसके साथ में ग्लूकोस दिया जा सकता है। परन्त्तु बाकी पूरा दिन सिर्फ नारियल पानी ही दें। यह उपाय अनेक लोगों के लिए पूर्ण रूप से सफल रहा है। जिगर में होने वाली किसी भी प्रकार की बीमारी के लिए आप इस प्रयोग को निसंकोच आज़मां सकते हैं।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।