इस घरेलू उपाय को हफ्ते में दो बार करें और आपका एक भी बाल नहीं टूटेगा!!

आज कल की गलत जीवनशैली तथा खान-पान के चलते बहुत से लोगों के बाल कम आयु में गिरना शुरू हो जाते हैं। कुछ महिलाएं अपने युवा अवस्था में ही रोज़ना 10 से 150 बालों तक खो देती हैं। यदि आपके लम्बे बाल हैं तो आपके 50 -100 बालों का गिरना सधारण मन जाता है, परन्तु यदि यह इस संख्या से ज़्यादा हैं तो यह एक समस्या है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको सप्ताह में दो बार करने से ऐसा आपका एक भी बाल नहीं टूटेगा।

तो चलिए जानते हैं इस घरेलु उपाय के बारे में।

सामग्री:-

  • नारियल का तेल: 30 ml.
  • अमरूद के पत्ते: 15-20
  • पानी: 1 लीटर
  • अरंडी का तेल: 20 ml.
  • शावर कैप: 1

विधि:-

  • नारियल के तेल तथा अरंडी के तेल को एक साथ मिला लें।
  • अपने सिर पर इस मिश्रण को लगाएं।
  • इससे धीरे-धीरे 5 मिनट तक सिर मालिश करें।
  • अब इसे 30 मिनट के लिए लगा छोड़ दें।
  • इस दौरान आप पानी में अमरूद के पत्तों को डाल कर उबाल लें।
  • इसे 10 मिनट के लिए उबलने दें तथा पानी के ठण्डा होने तक प्रतीक्षा करें।
  • अब आप इस पानी से अपने बालों को धो लें।
  • जब एक बार आपके बाल पूरी तरह से इसेमें भीग जाएँ, तब शॉवर कैप लगा लें।
  • पुनः 30 मिनट के लिए आराम करें।
  • इस के बाद सामान्य पानी से अपने बालों को धो लें।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।