
अक्सर देखा जाता है कि ज़्यादातर औरतों में थायरॉक्सिन का स्तर घटने के कारण तेज़ी से वज़न बढ़ता है। इस समस्या से छुटकारा पाने में पेपेराईन बहुत अहम एवं ज़रूरी भूमिका निभाता है। यह तत्व काली मिर्च में भरपूर मात्रा में जाता है। यह रसायन बहुत ही बढ़िया फ़ैट बर्नर है, जिस का मतलब वसा के विघटन के लिए यह तत्व रामबाण है।
इसलिए आज हम बताने जा रहे हैं थाइरोइड के रोगियों के लिए, काली मिर्च के रामबाण प्रयोग। यह उपाय थाइरोइड के साथ मोटापा कम करने भी बहुत फायदेमंद होता है। आपको करना बस इतना है कि जिन्हें हाईपोथायरॉइड की समस्या हो, वह रोगी 15 दिनों तक रोज़ाना 7 काली मिर्चों को कुचल कर इसका सेवन करें।
आप काली मिर्च का सेवन कूट या पीस कर किसी भी प्रकार से चाहे सलाद पर डाल कर, दाल या सब्ज़ी में मिलाकर, निम्बू पानी अथवा शरबत में मिला कर सकते हैं। आपको अवश्य ही 15 दिन बाद सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। काली मिर्च के प्रभाव को सभी आधुनिक शोध परिणामों के ज़रिए बिल्कुल सही माना गया है।