फटे हुए होठों का कैसे करें घरेलू उपचार ?

सर्दियों ने दस्तक दे दी है और इसके साथ ही सर्दियों में होने वाली परेशानियों ने भी दस्तक दे दी है। इनमें से ही एक है फ़टे तथा रूखे होंठ। क्योंकि इन पर ठंडी हवाओं का असर भी ज्‍यादा होता है। ऐसे में यदि आप अपने होंठों का पूरा ध्‍यान नहीं रखें, तो वे फट सकते हैं। जिससे आपको काफी तकलीफ हो सकती है। आपके होंठ आपकी मुस्‍कान ही नहीं, बल्कि आपके व्‍यक्तित्‍व को भी निखारते हैं। होंठो की त्वचा शरीर के अन्य हिस्सों की त्वचा से विभिन्न होती है। जिसकी वजह से इनके सूखे पड़ने और फटने की आशंका बहुत अधिक होती है।

होंठों पर सर्दी और गर्मी दोनों मौसम का असर पड़ता है। इसके साथ उन्‍हें बार-बार चाटने से भी उनमें दरार पड़ जाती है। कई बार हालात काफी खराब हो जाते हैं कि फटे होंठों से खून भी निकल सकता है। जिसकी वजह से आपको बहुत दर्द और असुविधा का सामना करना पड सकता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको करने से आप प्राकृतिक रूप से इन्‍हें नरम रख पाएंगे।

चलिए जानते हैं इस उपाय के बारे में!!

1. एलोवेरा:-

  • एलोवेरा के जडी-बूटी वाले गुण इसे त्वचा के लिए एक बहुत ही बढ़िया रोगनाशक बना देते हैं।
  • यदि एलोवेरा जेल की थोड़ी-सी मात्रा होंठो पर लगाई जाए तो यह होंठो को सूखने से बचाएंगे।
  • साथ ही उसमें नमी भर देंगे जिसकी वजह से वह फटते भी नहीं हैं।

2. ककड़ी:-

  • ककड़ी का एक पतला सा टुकड़ा अगर सूखे तथा फटे हुए होंठो पर धीर-धीर लगाया जाए, तो इससे भी आपको लाभ मिल सकता है।

3. नारियल का तेल:-

  • नारियल का तेल प्रकृति माँ का एक बहुत ही अनमोल उपहार है, जो हमे मिला है।
  • इसके हल्का होने से हम इसे आसानी से शोषित कर लेते हैं।
  • इसके तेल को आप शरीर के किसी भी भाग पर लगा सकते हैं, परन्तु यह सूखे हुए होंठो के लिए बहुत अधिक लाभदायक है।
  • बेहतरीन परिणामों के लिए इसे दिन में कई बार लगाएं। विशेषकर जब वातावरण ठंडा और सूखा हो।

4. शहद और वेसलीन से उपचार:-

शहद के पोषक तत्व इसे बहुत अच्छा रोग हर तथा जीवाणु विरोधी तत्व बना देते हैं। और वेसलीन एक बहुत ही अच्छा त्वचा रक्षक माना जाता है। इन दोनों के मिलने से सूखे होंठो के लिए एक बहुत ही प्रभावशाली गरेलू उपचार बन जाता है ।

  • अपने होंठो पर शहद लगाए और उसे कुछ सेकेण्ड के लिए सूखने के लिए छोड़ दें।
  • इसके ऊपर वेसलीन की पतली सी परत लगाएं।
  • इसको 10 से 15 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।
  • एक क्यू टिप को गुनगुने पानी में डुबाये और इससे धीरे धीरे इसकी परते हटायें।
  • ऐसा हर दिन एक हफ्ते तक करें।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।