अब करें एल्युमीनियम फॉयल से गठिया का दर्द दूर

aluminium foil treatment

एक सफल पेन किलर है एल्यूमिनियम फॉयल

 

गठिया के दर्द को करें एल्युमीनियम फॉयल की परतें छूमंतर ..जानिए कैसे

हमारे घरों में एल्‍यूमिनियम फॉयल का इस्‍तेमाल अक्सर  खाने को पैक करने के लिए किया जाता है लेकिन शायद आप ये बिलकुल नहीं जानते होंगे कि एल्‍यूमिनियम फॉयल का इस्‍तेमाल खाने को को लपेटने के लिए ही नहीं किया जाता बल्कि इसके अलावा कुछ स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं के उपचार के लिए भी होता है | एल्युमीनियम फॉयल में चिकित्सकीय गुण पाए जाते हैं जिससे दर्द बिलकुल ठीक हो जाता है |

जी हां …यह बात हाल ही में हुए नये शोध से सामने आई है कि एल्‍यूमिनियम फॉयल के इस्तेमाल से शरीर के किसी भी अंग में होने वाले दर्द को दूर किया जा सकता है। आइए इसके बारे में हम विस्‍तारपूर्वक जानते हैं |

कैसे करे गठिया का दर्द दूर

यदि शरीर के विभिन्न अंगों में दर्द जैसे गर्दन ,पीठ , कंधे , घुटने , पैर , कमर आदि तो प्रभावित हिस्से पर एल्यूमिनियम फॉयल लपेट कर बैंडेज (गर्म पट्टी) बांध लें |

ऐसे किसी भी दर्द के लिए आपको दवाई खाने की ज़रूरत नहीं है | ये नुस्खा अपनाकर 10 से 12 घंटों के अंतर्गत आपको दर्द से छुटकारा मिल सकता है |यह नुस्खा गठिया और निशान के इलाज के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है |

एल्युमीनियम फॉयल से जुकाम भी ठीक किया जा सकता  है |  इसके लिए 5 – 7 परतों में फॉयल को अपने पैर पर लपेट कर  हर परत के बीच कागज और पतला सा कपड़ा लगा लें |लगभग दो घंटे बाद इसे निकाल कर रीसेट कर लें  | ऐसा करने से आपको जुकाम में काफी आराम मिलेगा |फिर से कुछ देर के लिए इसे ऐसे ही रहने दें। उपचार को तीन बार दोहराया जाना चाहिए।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।