
हर कोई चाहता है कि उसकी त्चचा बिल्कुल साफ तथा सुन्दर हो। परन्तु यह संभव नहीं हो पाता, क्योंकि हम चाह कर भी अपने चेहरे की उतनी देखभाल नहीं कर पाते, जितनी असल में करनी चाहिए। चेहरे पर यदि झुर्रियाँ, काले धब्बे ईत्यादि पडे़ हों, तो आपका चेहरा बहुत ही खराब लगने लगता है। परन्तु यदि चेहरे पर निरंतर मुंहासे निकल रहे हैं, तो जाहिर सी बात है कि चेहरे पर काले धब्बे भी पडे़गे।
झुर्रियाँ, काले धब्बे, निशान आदि चेहरे की इन सभी समस्याओँ के लिए चाहे बाज़ार में हजारों उत्पाद मौजूद हों। फिर भी महंगे से महंगा उत्पाद भी प्राकृतिक उपचार का स्थान नहीं ले सकता। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको करने से आप अपने चेहरे को और भी अधिक सुंदर तथा चमकदार बना सकेंगी। यह घरेलू उपाय झुर्रियों तथा चेहरे के दाग-धब्बों का नामोनिशान मिटा देता है। इससे आपके चेहरे से जुडी तकरीबन हर समस्या दूर हो जाएगी।
चलिए जानते हैं इस उपाय बारे में!!
आवश्यक सामग्री:-
- शुद्ध शहद – 1 चम्मच
- दालचीनी पाउडर – 1 चम्मच
- पीसा हुआ जायफल – 1 चम्मच
- निम्बू का रस – 1 चम्मच
बनाने की विधि:-
- ऊपर बताई गई सभी वस्तुओं को एक साथ मिश्रित कर लें।
- ध्यान रहे कि यदि आपकी त्वचा संवेदनशील(सेंसेटिव) है, तो शहद का शुद्ध होना अनिवार्य है।
- जब सम्पूर्ण सामग्री अच्छे से मिश्रित हो जाए, तो एक लेप(पेस्ट) तैयार हो जाएगा।
- यदि आप इस मिश्रण को पतला करना चाहे, तो आप इसमें आवश्यकतानुसार पानी डाल सकते हैं।
प्रयोग करने की विधि:-
- सबसे पहले अपने चेहरे को पानी तथा साबुन से अच्छे से साफ़ कर लें।
- फिर जब आपका चेहरा सूख जाए, तो इस लेप से अपने चेहरे पर मसाज करें।
- मसाज करने के लिए हाथो को गोल-गोल चलाएं।
- पूरी तरह मसाज करने से 15 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से साफ़ कर लें।
- अंत में आप अपनी पसंदीदा मॉइस्चराइजिंग क्रीम लगा लें।
- इस उपाय को आप हफ्ते में 3 बार प्रयोग कर सकती हैं।