
आपके चेहरे की सुंदरता आपकी काली गर्दन के कारण फीकी पड़ने लगती है। बहुत से लोग रोज़ाना नहाते समय अपने गले(clear dark neck) को अच्छे से रगड़-रगड़ कर साफ करते हैं। परन्तु गर्दन लाल होने के इलावा परिणाम नहीं मिलता। यह आपकी सुंदरता में दाग के समान दिखती है। इसके कारण आप खुले गले के कपडे भी पहनने से झिझकती रहती हैं। इसलिए आज हम आपको ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी सहयता से आप अपनी काली गर्दन को बहुत ही आसानी से साफ कर सकती हैं। यह उपाय करने बहुत ही सरल है। क्योंकि इस उपाय में उपयुक्त वस्तुएं आपको आसानी से घर पर ही मिल जाएंगी।
चलिए जानते हैं इन उपाय के बारे में(Clear dark neck)
1. बेकिंग सोडा:-
- यह गर्दन पर जमी काली परत को हटाने में बहुत असरकारक होता है।
- आपको 2 चम्मच बेकिंग सोडा के साथ 1 चम्मच पानी मिलाकर अपनी गर्दन पर लगाना होगा।
- फिर इसे सूखने दें और साधारण पानी से धो लें।
- इस विधि को हफ्ते में दो बार करें तथा असरदार परिणाम देंखे।
2. आलू का रस:-
- पुरातन समय से ही हमारी त्वचा के रंग को साफ करने के लिए आलू बहुत इस्तेमाल किया जाता है।
- आप भी इसे प्रयोग क्र सकती हैं।
- आपको करना ऐसा है, कि कच्चे आलू को अच्छे से घिसकर सीधा अपनी गर्दन पर लगाएं।
- अथवा नींबू का रस तथा घिसे आलू के रस को एक साथ मिश्रित कर लें।
- अब इसे अपनी गर्दन पर लगाएं तथा 20 मिनट के पश्चात ठण्डे पानी से धो लें।
3. एलोवेरा:-
- एलोवेरा हमारी चमड़ी को शीघ्र ठीक करते हुए बहुत ही बढ़िया परिणाम देता है।
- इसके उपयगो के लिए एलोवेरा का रस लें तथा उसे सीधे गर्दन पर लगाएं।
- अब 20 से 30 मिनट तक इसे लगा रहने दें।
- अंत में इसे सामान्य पानी से धो लें।
- इस प्रयोग को प्रतिदिन करने से आपको बढ़िया परिणाम मिलेंगे।