मुँह की दुर्गन्ध को दूर करने का घरेलू उपाय

निम्बू कैसे करता है मुँह की दुर्गन्ध/बदबू को दूर ?

मुँह से दुर्गन्ध आना बहुत ही आम बात है, परन्तु ऐसे लोगो के साथ कोई बैठना तो दूर बात तक करना भी पसंद नही करता। इस के कारण आपको मुंह से जुडी अन्य समस्याओं से भी जूझना पड़ेगा, जैसे कि दांतों में कीड़े लगना, मसुडो का फूलना, पीलापन (पायरिया), साँसों में दुर्गंध, दांतों का कमजोर होना आदि। मुँह से दर्गंध आने का मुख्य कारण खाने-पीने के बाद मुँह ना धोना या कुल्ला ना करना होता है, जिस कारण खाना मुँह में फंसा रह जाता है और मुँह से दुर्गन्ध आने लग जाती है। इसके अतिरिक्त मुंह से जुडी अन्य कोई बीमारी, पाचन तंत्र में गड़बड़ी, बैक्टीरिया का जमना, लीवर में समस्या, शुगर आदि भी मुँह से दुर्गन्ध आने का कारण बनते हैं। इसलिए हम आपको एक ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बता रहे हैं जिससे आप इन समस्याओं से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं। इस उपाय को करने के लिए आपको एक गिलास पानी और दो चमच निम्बू के रस की आवश्यकता पड़ेगी। आपको करना बस की एक गिलास पानी को गर्म कर उसमें दो चमच निम्बू का रस मिला लें। अब पानी के थोड़ा गुनगुना होने पर इससे कुल्ला करें। ऐसा रोज़ाना दिन में दो बार करें, कुछ ही दिनों में आपके मुँह से दुर्गन्ध आना बंद हो जाएगी। 

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।