
कैसे करते हैं हल्दी और काले तिल मिलकर हमारे चेहरे को साफ़ ?
सुन्दर कौन नहीं दिखना चाहता, पर चेहरे पर दाग, धब्बे और झाइयां होते हुए हम कैसे सुदर दिख सकते हैं। और तो और कुछ लोग खूबसूरत चेहरे के लिए कितने ही पैसे कास्मेटिक और सर्जरी जैसे तरीक़ो में गवा देते हैं। जिसका परिणाम शुरुआती तौर पर तो अच्छा होता है।परन्तु बाद में आपका पूरा चेहरा खराब हो जाता है और इन सब का आदि हो जाता है। हाँ एक चीज़ है जो हमे बिना नुकसान पहुंचाए सुंदर बना सकता है, और वह है आयुर्वेद। आयुर्वेद से हम दाग धब्बे और झाइयों से छुटकारा पा सकते हैं। वह भी बिना कोई हानिकारक प्रभाव के। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसको करने से आप पा सकेंगे दाग, धब्बो और झाइयों से छुटकारा। इस नुस्खे क्व लिए आपको बस थोड़ी सी हल्दी और काले तिल की आवश्यकता पड़ेगी। आप हल्दी और काले तिल को बराबर मात्रा में पीसकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। इससे आपके चेहरे के दाग धब्बे और झाइयां दूर हो जायँगे। दाग, धब्बे व झाइयां मिटाने के लिए हल्दी बहुत ही फायदेमंद होती है।