कान दर्द का घरेलु उपाय!

कैसे करता है केला कान के दर्द को दूर ?

शरीर में दर्द कही भी हो चाहे सिर में या पेट में, इससे व्यक्ति परेशान हो जाता है। कान में दर्द ज़्यादातर छोटे बच्चों को होता है। अगर छोटे बच्चों या बड़ों को कान में दर्द की परेशानी हो तो सबसे पहले दर्द का कारण पता लगाना जरुरी है, क्योंकि अक्सर हम कान में दर्द होने का कारण जान यां समझ नहीं पाते और गलत इलाज करते रहते हैं। कान में दर्द कान में जमा मैल, किसी चीज से कान खुजाने, कान में किसी कीड़े के घुस जाने, सर्दी जुकाम लगने से, कान में पानी जाने से, कान में कोई संक्रमण(इन्फेक्शन) होने यां किसी एलर्जी आदि से हो सकता है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे घरेलु उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको करने से आप कान के तेज़ दर्द से छुटकारा पा सकेंगे। इस उपाय के लिए आपको केले के पेड़ के तने की आवश्यकता पड़ेगी। आपके कान में चाहे कितना भी ज़यादा दर्द हो, आपको करना ऐसा है कि केले के तने को छील लें। अब उसका रस निकाल लें और रात को सोने से पहले कान में ढालें। सुबह तक आपका कान का दर्द बिलकुल ठीक हो जाएगा। यह उपाय कान की अन्य बीमारियों में भी काफी कारगर होता है।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।