
कान के दर्द को कैसे दूर है भगाता है प्याज़ ?
प्याज़ खाने के साथ-साथ उपचार में भी काम आने वाली वस्तुओं में से एक तथा सबसे ज़्यादा गुणकारी है। कान से संबंधित रोगों में भी प्याज़ काफी लाभदायक होता है। यदि आप कान के दर्द, सूजन या संक्रमण से पीड़ित हों, तो आप प्याज़ को लेकर उसका रास निकल लें। अब रुईं का एक टुकड़ा लेकर उसको प्याज़ के रस में भिगो लें। अब अपने सर को उलटी तरफ झुककर या लेटकर दर्द होने वाले कान में रुईं के टुकड़े को निचोड़ कर इस रस को अपने कान में डालें। ऐसा करने से आपको कान में सूजन, दर्द अथवा संक्रमण से राहत मिलती है।