आँखों की थकान को दूर करने का घरेलू उपाय!

कैसे करता है गुलाब जल करता हमारी आँखों की थकान को दूर ?

आँखे मानव शरीर के लिए बहुत जरुरी हिस्सा हैं, क्योंकि इस दुनिया को देखने का माध्यम केवल हमारी आँखे ही हैं। लेकिन उम्र के साथ-साथ हमारी रोशनी भी कमजोर होने लगती हे और आँखों पे चश्मे लग जाते हैं। प्रदूषित वातावरण, धूल-मिट्टी, पूरे दिन टीवी, मोबाइल और कंप्यूटर के सामने बैठे रहना ये कुछ ऐसी चीजें हैं जो हमारी आंखों को नुकसान पहुंचाती हैं। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसको करने से आप अपनी आँखों को आराम पहुंचा सकेंगे। इस उपाय के लिए आपको गुलाब जल और थोड़ी सी रुईं की आवश्यकता पड़ेगी। अगर आप भी कंप्यूटर के सामने घण्टों समय बिताते हैं तो आपको भी आँखों पर गुलाब जल का इस्तेमाल करना चाहिए। गुलाब जल थकी हुई आँखों को राहत प्रदान करने में काफी कारगर है। आँखों में गुलाब जल के इस्तेमाल से आँखों में चमक आती है और वह स्वस्थ रहती हैं।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।