बुखार का घरेलु उपाय!

कैसे लहसुन करता है बुखार को ठीक ?

मौसम बदलने के साथ या कई बार किसी इन्फेक्शन के कारण बुखार आ जाता है, अगर हमें बुखार के लक्षण पहले ही पता लग जाएं तो बुखार से बचाव किया जा सकता है और जरुरत पड़ने पर बुखार का उपचार भी कर सकते हैं। बुखार का इलाज हमेशा इसके लक्षणों के आधार पर किया जाना चाहिए। है बुखार कईं प्रकार का हो सकता जैसे दिमागी बुखार, अंदरूनी बुखार, मौसमी बुखार, टाइफाइड और मलेरिया। जब भी हमें या हमारे घर में किसी अन्य को बुखार आता है तब सबसे पहले हम घर पर ही क्रोसिन या एस्पिरिन या कोई अन्य एंटीबायोटिक से बुखार का इलाज करने की कोशिश करते है। इन दवाओं से बुखार तो ठीक हो जाता है पर यह दवाएं हमारे लिवर पर बुरा असर डालती हैं। इसलिए आज हम आपको इस लेख में हम आपको एक ऐसे उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको करने से आप बुखार का घर पर ही जड़ से इलाज कर सकते हैं। आपको करना बस इतना है कि लहसुन की 5 से 10 कलियाँ काट कर तिल के तेल या फिर घी में तल लें और सेंधा नमक ढाल कर रोगी को खिलाये। इस घरेलु उपाय से किसी भी प्रकार का बुखार हो ठीक हो जाएगा।