
कैसे निम्बू और दहीं मिलकर रोकते हैं झड़ते बालों को ?
आज के समय में बहुत से कारणों की वजह से समय से पूर्व ही हमारे बाल गिराने या टूटने लगते है। बाल कंघी करते समय यां नहाते समय थोड़े-बहुत बाल झड़ना आम है, परन्तु जब बालों का झड़ना काफी अधिक बढ़ जाए तो यह गंभीर विषय बन जाता है। पुरषों में तो बालो का टूटना और गिरना ज्यादा होने पर गंजेपन की समस्या आ जाती है। हमारी खाने-पीने की गलत आदतों और व्यस्त जीवनशैली की वजह से हम भोजन में भरपूर नुट्रिशन्स नहीं ले पते, साथ ही बालों की देखभाल सही तरीके से ना की जाये जाए के कारण बालों को ज़रूरी पोषण नहीं मिल पाता जिससे बालों की जड़ें कमजोर होने लगती है और बाल टूट कर गिरने लगते है। बालों को झड़ने से रोकने के लिए दवा की बजाय यदि तेल तथा घरेलु उपाय अपनाये, तो आप बिना किसी हानिकारक प्रभाव के बालों के झड़ने का इलाज कर सकते है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे घरेलु उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं। इस उपाय को करने के लिए आपको दहीं और निम्बू की आवश्यकता पड़ेगी। आपको करना बस इतना है कि नींबू के रस को दही में मिलाकर इसका पेस्ट बना लीजिए। अब नहाने से पहले इस पेस्ट को बालों में लगाइए और 30 मिनट बाद बालों को धो लीजिए। ऐसा करने से आपके बालों का गिरना कम हो जाएगा।