बालों की सभी समस्याओं के लिए केरेले का रस

क्या आप जानते हैं की प्रकृति माँ ने हमें कितने ऐसे उपहार दिए हैं, जोकि हमारे लिए अमूलय हैं। इन्हीं में से के है करेला, करेला बहुत गुणकारी होता है। वैसे तो आप लोगों ने करेले या इसके रस का उपयोग ख़ास तौर से मधुमेह(डायबटीज़) पीड़ित व्यक्तिओं को ही करते हुए देखा होगा। परन्तु बहुत काम लोग ऐसे होंगे जो यह जानते होंगे कि करेले का रस हमारे बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। इसको बालों में लगाने से सफ़ेद व् झड़ते बालों में फायदा होता है, बाल चमकदार बनते हैं तथा यदि बालों में रूसी की शिकायत हो तो वह भी दूर होती है, साथ ही इसी प्रकार की बालों से संबंधित बहुत सी समस्याएं हल होती हैं।

यदि आप भी अपने बालों में किसी प्रकार की परेशानी या समस्या से जूझ रहे हैं, तो आप भी करेले के रस का उपयोग करें। आप बालों में करेले का रस लगाएं तथा इसे बालों में कम से कम 1 घंटे के लिए लगा रहने दें। बेहतर परिणाम पाने के लिए इस विधि का प्रयोग हफ्ते में 2 से 3 बार ज़रूर करें।

तो आईये जानते हैं, कि करेले के रस के उपयोग से आप से कैसे बालों में मजबूती और निखार पा सकते हैं।

1. सफेद बालों के लिए:-

यदि आपके बाल समय से पूर्व ही सफेद हो रहे हैं, तो करेले का गाढा रस निकालें तथा उसे अपने बालों में लगाएं। ऐसा पूरे 10 दिनों तक करें और लाभ पाएं।

2. झड़ते बालों के लिए:-

झड़ते बालों के लिए करेले के रस में 1 चम्मच चीनी मिलाकर इसका पेस्ट बना लें तथा इसको बालों पर लगाएं। इससे प्राकृतिक रूप से बाल झड़ना बंद हो जाएंगे।

3. बालों में चमक लाने के लिए:-

बालों में चमक लाने के लिए ताज़े करेले के रस में दहीं मिलाकर बालों में लगाएं। इससे आपके बालों में अच्छी चमक आएगी।

4. दो मुंहे बालों के लिए:-

दो मुंहे बालों के लिए कच्चे करेले के रस को सिर में डाल कर हल्के हाथों से कंघी करें। ऐसा हफते में दो बार करें। दो मुहे बालों की समस्या कम हो जाएगी।

5. सिर में खुजली होने पर:-

सिर में बार-बार खुजली होने पर करेले के रस के साथ एवाकाडो या फिर केले का टुकड़ा मिला लें तथा इससे बालों के लिए हेयर पैक बना कर खुजलीदार सिर में लगाएं। खुजली से आराम मिलेगा।

6. रूसी भगाने के लिए:-

रूसी भगाने के लिए यदि आप करेले और जीरे को पीस कर पेस्ट बना कर बालों में लगाएं तो आप महीने भर में रूसी से छुटकारा पा सकेंगी।

7. तैलीय बालों के लिए:-

तैलीय अर्थात ऑयली बालों के लिए करेले का रस निकाल कर उसे सेब के सिरके के साथ मिक्स करें और बालों कि जड़ों में लगाएं।

8. रूखे बालों के लिए:-

रूखे बालों के लिए अगर बाल उलझ गए हैं तो उन पर 1 कप करेले का रस सिर पर करीबन 15 मिनट तक लगाए रखने के बाद सिर धो लें। इससे बाल बिल्कुल मुलायम बन जाएंगे।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।