
कैसे करते हैं गोभी और गाजर मिलकर पीलिया को ठीक ?
पीलिया होने का प्रमुख कारण पाचन क्रिया का ठीक ना होना है। जिससे शरीर में खून बनाना बंद हो जाता है और शरीर में खून की कमी हो जाती है। पीलिया बहार की खुली हुई चीजे खाने से, फ़ास्ट फ़ूड और दूषित खाना खाने से, वायरल इन्फेक्शन की वजह से, शरीर में खून की कमी से, लिवर में कमज़ोरी आने से हो सकता है। शुरुआत में इसके लक्षण दिखाई नहीं देते, परन्तु जब यह बीमारी बढ़ती है तब रोगी के नाख़ून और आँखे पीले दिखने लगते हैं और पेशाब का रंग भी पीला हो जाता है। इसके साथ ही बुखार आना, भूख ना लगना, जी मचलना यां उलटी आना, सिर में दर्द होना, ज़्यादा कमज़ोरी आना और थकान महसूस करना, आँखों में दर्द होना इस बीमारी के मुख्य कारण हैं। पीलिए की बीमारी को कभी भी हलके में नहीं लेना चाहिए यह बीमारी जब काला पीलिया का रूप ले लेती है, तब जानलेवा भी हो सकती है। इसलिए जैसे ही आपको पीलिए के लक्षण दिखने लगे, तो तुरन्त इसका उपचार शुरू कर दें। पीलिया में आयुर्वेदिक और घर में रखी हुई कुछ चीजों का इस्तेमाल करके हम काला पीलिया का भी इलाज कर सकते है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे आसान घरेलु उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके उपयोग से पीलिया में जल्दी आराम मिलेगा और आप इस बीमारी से छुटकारा पा सकेंगे। इस उपाय को करने के लिए आपको गोभी और गाजर की आवश्यकता पड़ेगी। पीलिया के रोगी को गोभी और गज्जर का रस बराबर मात्रा में निकल कर 1 गिलास पिलाए। कुछ दिन इस जूस को पीने से पीलिया जल्दी ठीक हो जाता है।