
चलिए, जानते हैं कि कैसे पा सकते हैं हम आयुर्वेदिक इलाज़ से पा सकते हैं सिर की जूँ छुटकारा और वह भी किसी प्रकार के हानिकारक प्रभाव के। यह उपाय ख़ास तौर पर बच्चों के लिए बनाया गया है, बच्चों के स्वस्थ को ध्यान में रखते हुए।
सामग्री:-
- जूँ कंगा (Lice Comb)
- शावर टोपी (Shower Cap)
- सफेद सिरका (White Vinegar)
- Mouthwash
विधि:-
- सब पहले आप बच्चे के सिर को mouthwash से धो कर गीला करें तथा 60 मिनट तक के लिए बच्चे शावर कैप पहना दें।
- इसके पश्चात शावर कैप को उतार कर बालों को सिरके से दुबारा धोएं तथा एक बार से फिर बच्चे को 60 मिनटों के लिए शावर कैप पहना दें।
- यह सब कुछ करने के पश्चात बच्चे के बालों को शैम्पू से धो कर साफ़ करें तथा जूँ निकालने वाले कंघे(lice comb) से बालों को कंगा करें। इस प्रयोग से बाल जूँ और जूँ के अंडे (eggs) रहत हो जायंगे।