बवासीर का घरेलु उपाय!

केला और कत्था मिलकर कैसे दिलाते हैं बवासीर आज़ादी ?

बवासीर से ज़्यादातर लोग परेशान हैं। इस बीमारी के होने का प्रमुख कारण अनियमित दिनचर्या और हमारा बिगड़ा हुआ खानपान है। बवासीर में होने वाला दर्द असहनीय होता है। बवासीर मलाशय के आसपास की नसों में सूजन के कारण होता है। बवासीर दो प्रकार की होती है, एक अंदरुनी और दूसरी बाहरी। अंदरूनी बवासीर में मस्से अंदर को होते हैं। अंदरूनी बवासीर में नसों की सूजन दिखती नहीं परन्तु महसूस होती है, जबकि बाहरी बवासीर में यह सूजन गुद्दे के बिल्कुल बाहर दिखती है। बवासीर के होने का सबसे बड़ा कारण कब्ज़ होना है। टॉयलेट करते वक्त जोर लगाने से अंदर के मस्से बाहर आ जाते हैं जिससे मरीज को बहुत तेज दर्द होता है और अगर मस्से छील जाए तो ज़ख्म हो जाता है। बाहर की बवासीर में मस्से गुद्दे वाली जगह पर होते हैं और इसमें दर्द नहीं होती, कभी-कभी हल्की खुजली होती है। कब्ज होने पर इन मस्सों से इतना खून आने लगता है कि मरीज खून देखकर घबरा जाता है। और यह बीमारी एक ऐसी बीमारी है जिसके बारे में आप खुलकर किसी को बता भी नहीं सकते हैं। इसलिए आज हम आपको एक ऐसी घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको करने से आप इस बीमारी से छुटकारा पा सकेंगे। उपयोग को करने के लिए आपको केले और पीसे हुए कत्थे की आवश्यकता पड़ेगी। आपको करना बस इतना है कि पके हुए केले को दो टुकड़ों में काट लें और उस पर पीसा हुआ कत्था छिड़क दें। अब इन दोनो टुकड़ों को रात को खुले आसमान में रख दें। सुबह उठकर केले के इन दोनों टुकड़ों को खा लें। इस उपयोग को लगातार एक हफ्ते तक करने से आपको बवासीर से आराम मिलेगा।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।