फोड़े-फुंसियां ठीक करने का घरेलू उपाय

कैसे करता है नीम फोड़े और फुन्सियों को दूर ?

फोड़े-फुन्सियों के स्वरूप से सभी परिचित हैं। शरीर का रक्त जब किसी भी कारण से दूषित हो जाता है तो इनकी उत्पत्ति होती है। कुछ संक्रामक रोगों के कारन शरीर पर फोड़े-फुंसी निकल आती है। प्रदूषित वातावरण भी फोड़े-फुंसियो को उत्पन्न करने का कारन बनता है। फोड़े-फुंसियो के निकलने पर उनमे खुजली-जलन होती है तहत रोगी बैचनी महसूस करता है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको करने से आप इन फोड़े-फुन्सियों से छुटकारा पा सकेंगे। आपको इस उपाय को करने के लिए नीम के पत्तों, नीम के फलों और नीम के पेड़ की छाल की आवश्यकता पड़ेगी। आपको इन सभी को बराबर मात्रा में लेकर पीस लेना है। इसके बाद इसका पसेट बना इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगाएं। इससे फोड़े-फुन्सियां और चोट जल्दी ठीक हो जाते हैं।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।